Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जून में दोस्ताना मुकाबलों के लिए वेनेजुएला की फुटबाल टीम घोषित

Published

on

Loading

कराकस, 23 मई (आईएएनएस)| वेनेजुएला के मुख्य कोच राफेल डुडामेल ने अमेरिका और इक्वाडोर के खिलाफ खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा की है। ये मुकाबले अगले माह खेले जाएंगे, जिसके लिए टीम में यूरोपीय क्लबों में खेलने वाले देश 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टीम में वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के स्ट्राइकर सालोमोन रोन्डोन, मलागा के डिफेंडर माइकल विलावुएवा और लेगानेस के मिडफील्डर डार्विन माचिस भी शामिल हैं।

टीम में जुवेंतस क्लब के कप्तान टोमस रिन्कोन शामिल नहीं है, क्योंकि वह जून में होने वाले चैम्पियंस लीग फाइनल मुकाबले के लिए कार्डिफ जाएंगे।

चैम्पियंस लीग का फाइनल जुवेंतस और रियल मेड्रिड के बीच 3 जून को खेला जाएगा।

वेनेजुएला का मुकाबला अमेरिका से तीन जून को उटाह में और इक्वाडोर से पांच दिन बाद फ्लोरिडा से होगा।

टीम :

गोलकीपर : जोस कंट्रेरास, एलेन बारोजा।

डिफेंडर : एलेक्जेंडर गोंजालेज, पाब्लो कामाको, जेफ्रे वर्गास, जोस मैनुएल वेलाजक्वेज, जॉन चांसलर, योर्डन ओसोरियो, मिकेल विलानुएवा, रुबर्ट क्विजादा, जोस लुइस मारुफो, रोल्फ फेलशर।

मिडफील्डर : आर्किमेडेस फिगुएरा, एरिस्टोटल्स रोमेरो, फ्रांसिस्को फ्लोरेस, जूनियर मोरेनो, फ्रांसिस्को ला मांटिया, एलेजांद्रो गुएरा, जॉन मुरिलो, रोमुलो ओटेरो, जेफेर्सन सावारिनो, जेकोबो कोउफाटी, डार्विन माचिस।

फारवर्ड : सालोमोन रोंडोन, आंद्रेस पोंसे, एडेर फारियास और क्रिस्टियन सांतोस।

Continue Reading

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending