Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेकेसी वृन्दावन में निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर संपन्न

Published

on

जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन, निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर, डा. (प्रो.) एन. एन. खन्ना, जगद्गुरु कृपालु परिषत्

Loading

जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन, निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर, डा. (प्रो.) एन. एन. खन्ना, जगद्गुरु कृपालु परिषत्

jkc vrindavan

वृन्दावन। जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, वृन्दावन; जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित वृहत् अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जगद्गुरु कृपालु परिषत् की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसका उद्घाटन दिनांक 18 सितम्बर 2015 को हुआ। इस चिकित्सालय का उद्देश्य ब्रज मण्डल एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार लाना एवं अभावग्रस्त एवं असहाय जन साधारण को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करना है।

जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, वृन्दावन द्वारा अपनी प्रथम वार्षिकी के उपलक्ष्य में इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली एवं एशिया पैसिफिक वास्कुलर सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 3 व 4 सितम्बर 2016 को निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का संचालन डा. (प्रो.) एन. एन. खन्ना, MD, DM, FRCP वरिष्ठ सलाहकार इन्टरवेन्शनल कार्डियोलाजी एण्ड वास्कुलर इन्टरवेन्शन, सलाहकार अपोलो ग्रुप आफ हास्पीटल्स एवं अध्यक्ष एशिया पैसिफिक वास्कुलर सोसाइटी एवं उनकी टीम के सदस्यों डा. एम्मन्युअल एडाफे, डा. पीटर डोडो याकूबू एवं डा. रिनी प्रमेस्ती द्वारा किया गया।

भारी संख्या में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के कारण डा. खन्ना एवं उनकी टीम द्वारा शिविर के प्रथम दिन रात्रि 12.30 बजे तक 280 मरीजों का एवं दूसरे व अन्तिम दिन 155 मरीजों का परीक्षण किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। इस प्रकार शिविर के अन्तर्गत 435 मरीजों का परीक्षण किया गया व उचित परामर्श दिये गये।

शिविर के अन्तर्गत रोगियों को यथोचित परीक्षण जैसे ECHO & ECG किये गये, उपयुक्त परामर्श दिये गये एवं औषधि आदि जो भी वांछित थी, वह प्रदान की गयी। यह सभी निःशुल्क रूप से सम्पन्न हुआ। कुल मिलाकर इस दो दिवसीय निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर को अपार सफलता प्राप्त हुयी। जेकेसी, वृन्दावन की ओर से हम डा. खन्ना एवं उनके सहयोगियों को उनके अद्भुत प्रयासों के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हैं एवं बधाई देते हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending