मुख्य समाचार
जेलों में खत्म किया जाएगा भ्रष्टाचार: बलवंत सिंह रामूवालिया
जेलों में होगी आन-लाइन मुलाकात व्यवस्था
ओवरक्राउडिंग दूर करने के लिए रिहा किए जाएंगे कैदी
वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी बंदियों की पेशी
राकेश यादव
लखनऊ। प्रदेश के कारागार विभाग में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों को खत्म किया जायेगा। अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की कमी को पूरा किया जायेगा। जेल से अदालत पेशी में जाने के लिए होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए जेलों में वीडियों कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुलाकत में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुलाकत की आन-लाइन व्यवस्था प्रारम्भ की जायेगी। जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या को कम करने के लिए 70 साल की उम्र पार कर चुके कैदियों का जेल की सलाखों से रिहा कराया जायेगा। जेलों में व्याप्त भ्रष्टाचार में लिप्त एवं काम न करने वाले अफसरों की नकेल कसी जायेगी। यह बात प्रदेश सरकार के नवनियुक्त कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने एक खास बातचीत में कही।
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीती 31 अक्टूबर को अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार किया। इसके तीन दिन बाद नये मंत्रियों को विभाग आवंटित किये गये। इसमें सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी एवं केन्द्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे बलवंत सिंह रामूवालिया को प्रदेश का कारागार विभाग सौंपा गया। नवनियुक्त मंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद एक विशेष बातचीत में बताया कि प्रदेश की जेलों में क्षमता से करीब दो गुना कैदी निरूद्ध है। क्षमता से अधिक कैदी होने से इन्हें नियंत्रित करने में जेल अफसरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
रामूवालिया ने बताया कि ओवरक्राउडिंग कम करने के लिए बुजुर्ग, अशक्त व बीमार कैदियों को जेलों से रिहा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जेल अफसरों के मुताबिक वर्तमान समय में ऐसे करीब 300 कैदी जेल में बन्द है। नवनियुक्त कारागार मंत्री ने बताया कि जेल से पेशी पर अदालत पर जाने वाले कैदी को लाने-ले जाने और उनकी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की आवष्यकता पड़ती है। इस दौरान कई खूंखार कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार भी हो जाते है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कैदियों की पेशी के लिए जेल के अन्दर वीडियों कांफ्रेंसिंग हाल माध्यम से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए जेलों के अन्दर अदालत परिसर में वीडियों कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है। रामूवालिया ने बताया कि जेलों में बन्दियों से मुलाकात करने आये लोगों से अवैध वसूली करने की तमाम शिकायतें लगातार मिल रही है।
मुलाकात व्यवस्था में अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार पर अंकुष लगाने के लिए मुलाकात व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जायेगा। इसके लिए जेलों में आन-लाइन मुलाकात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। नये कारागार मंत्री का कहना है कि प्रदेश की जेलों में अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों भारी संख्या में कमी है। यह एक गंभीर समस्या है। इस समस्या के निराकरण का प्रयास किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में कारागार मंत्री ने कहा कि सभी अफसर निष्ठापूर्वक अपने कार्यों को निपटायें। उन्हें किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं आने दी जाएगी।
रामूवालिया ने कहा कि काम न करने वाले अफसरों की नकेल कसी जायेगी। जेलों में अनियमितायें एवं भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर आरोपी अफसर को किसी भी कीमत पर बख्षा नही जायेगा। कारागार मंत्री ने बताया कि अखिलेश यादव ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है। वह उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। एक सवाल के जवाब में कारागार मंत्री ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही है। पार्टी यदि उन्हें सिख समुदाय को जोड़ने की जिम्मेंदारी सौंपी जाएगी तो वह इस काम को पूरा करने का कोई कोर कसर नही छोडे़गे। उन्होंने कहा कि यह जरूर है कि वह सिख समुदाय से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से प्रयास करते रहेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी