Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अमेरिकी ओपन : पहली जीत के साथ अगले दौर में जोकोविक

Published

on

जोकोविक

Loading

 जोकोविकन्यूयार्क| विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने जीत हासिल कर अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मुकाबले में जोकोविक ने जेर्जे जानोविक्ज को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से मात देकर जीत हासिल की।

जोकोविक को दूसरे सेट में हालांकि, जानोविक्स से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी को मुकाबले के दौरान बीच में अपनी कोहनी की मसाज के लिए फीजियोथेरेपिस्ट को बुलाना पड़ा।

फिटनेस के बारे में तथा फीजियो को बुलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर जोकोविक ने कहा, “आशा है कि जिस तरह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, मैं भी अपनी चरम फार्म में पहुंचूंगा। यह केवल सावधानी के लिए था। सब ठीक है।”

जोकोविक ने कहा कि उनके लिए जानोक्विज के खिलाप मुकाबला खेलना आसान नहीं था। वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी अच्छा खेला।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending