Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जोकोविक सर्वोच्च वरीयता पर बरकरार

Published

on

मेड्रिड,सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक,पेशेवर टेनिस संघ,स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन

Loading

मेड्रिड | सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन शुरू होने के साथ जारी पुरुष एकल वर्ग की रैंकिंग में 13,845 अंकों के साथ जोकोविक शीर्ष पर बने हुए हैं।

शीर्ष-10 वरीयता क्रम में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं हुआ है तथा स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 9,235 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे तीसरे, जबकि पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय स्पेन के राफेल नडाल को सातवें पायदान पर हैं।

पुरुष एकल वर्ग की रैंकिंग (शीर्ष-10) :-

  1. नोवाक जोकोविक (सर्बिया) : 13,845 अंक
  1. रोजर फेडर (स्विट्जरलैंड) : 9,235 अंक
  1. एंडी मरे (स्कॉटलैंड) : 7,040 अंक
  1. टॉमस बर्डिख (चेक गणराज्य) : 5,230 अंक
  1. की निशिकोरी (जापान) : 5,220 अंक
  1. मिलॉस राओनिक (कनाडा) : 4,800 अंक
  1. राफेल नडाल (स्पेन) : 4,570 अंक
  1. डेविड फेरर (स्पेन) : 4,490 अंक
  1. स्टानिस्लास वावरिंका (स्विट्जरलैंड) : 3,845 अंक
  1. मारिन सिलिक (क्रोएशिया) : 3,370 अंक

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending