Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जोया को भायी ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!’

Published

on

Zoya-Akhtar

Loading

मुंबई। फिल्मकार जोया अख्तर ने दिबाकर बनर्जी की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!’ की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होंने इसे ‘खूबसूरत फिल्म’ बता सबसे इसे देखने के लिए कहा है। जोया ने यहां शुक्रवार को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद कहा, “यह भारतीय पर्दे पर सर्वाधिक खूबसूरत फिल्मों में से एक है। मैंने अर्से से ऐसी फिल्म नहीं देखी थी। सुशांत सिंह राजपूत कमाल के हैं। फिल्म देखने में सच में बड़ी मजेदार है। लोगों को इसे देखना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “यह (फिल्म) एक अनुभव है। यह बहुत खूबसूरत है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी (छायांकन) लाजवाब है। प्रोडक्शन डिजाइन उम्दा है। यह बेहद शैलीगत है। दिबाकर एक शिल्पकार हैं।” यह बांग्ला लेखक शरदिंदु बंद्योपाध्याय की दिमाग की उपज एक काल्पनिक किरदार जासूस ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है। इसमें बांग्ला अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी भी हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending