नेशनल
जोश में खोए होश, जीत के उन्माद में समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
लखीमपुर/धौरहरा-खीरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह नगर निकाय चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार जीत हासिल की है। मतगणना को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया था लेकिन कुछ जगहों में मतगणना के दौरान हिंसा भी देखने को मिली है। इतना ही नहीं चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रतिभागियों ने जश्न मनाने के चक्कर में खूब बवाल भी काटा है।
कुछ जगहों पर भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच में रार देखने को मिली है। आलम तो यह रहा कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव व हवाई फायरिंग तक कर डाली है। हद तो तब हो गई जब एक जगह जीत की खुशी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए। दरअसल राजापुर मंडी में एक भाजपा नेता के साथ बवाल के बाद मतगणना में खलल पड़ गया और वोटों की गिनती रोक दी गई। वहीं धौरहरा में नतीजा आने के बाद कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आमने-सामने आ गए और जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। मामला तब और आगे बढ़ गया जब दोनों के समर्थकों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से पत्थरबाजी के बाद हवाई फायरिंग भी देखने को मिली।
पूरे इलाके में दहशत का मौहल बन गया। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने काफी मेहनत के बाद स्थिति पर काबू किया। मामला शांत हो गया है लेकिन कुछ देर बाद इसी बीच एक समुदाय ने कांग्रेस की जीत पर जश्न मनाने के साथ-साथ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगा डाले। इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्भालते हुए एसडीएम धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी, सीओ निष्ठा उपाध्याय, कोतवाल धौरहरा ब्रजेश त्रिपाठी, एसओ ईसानगर प्रमोद कुमार मिश्र ने सख्ती से निपटते हुए स्थिति को काबू में कर लिया। हालांकि क्षेत्राधिकारी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि स्थिति में काबू में है। क्षेत्राधिकारी धौरहरा निष्ठा उपाध्याय ने फायरिंग व पथराव की घटना से इंकार किया। उन्होंने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारों को भी झुठला दिया।
बता दें कि निकाय चुनाव में महापौर की कुल 16 सीटों में से 14 भाजपा के पक्ष में, जबकि अलीगढ़ और मेरठ की सीट पर बसपा ने कब्जा जमाया है। सपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है। महापौर के अलावा नगर निगम पार्षदों के 1300 पदों में से अब तक घोषित 1005 परिणामों में भी भाजपा 459, सपा 157, बसपा 126 और कांग्रेस 78 सीटें जीत चुकी हैं।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह