प्रादेशिक
ज्योतिरादित्य पर आरोप, ग्वालियर में किराए पर दे रहे ऐतिहासिक इमारतें
भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने ग्वालियर राजघराने के वारिस और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ऐतिहासिक इमारतों को किराए पर देने का आरोप लगाया और इस संबंध में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा को पत्र लिखा है।
झा ने बुधवार को लिखे गए पत्र में कहा है, “ग्वालियर में कई ऐतिहासिक महत्व की इमारतें हैं, जिनमें वर्षो से सरकारी कार्यालय भी चल रहे हैं, कई इमारतों को स्मारक के तौर पर संवारा जा सकता है। मगर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन इमारतों को किराए पर दे रहे हैं।”
झा ने पत्र में आगे लिखा है, “ज्योतिरादित्य उस राजघराने से आते हैं, जिसका ग्वालियर स्टेट था। लेकिन आजादी के बाद आज से 70 साल पूर्व राजशाही समाप्त हो गई थी और भारत में 70 साल से लोकशाही है। लोकशाही में राजघराने की संपत्ति जनसंपत्ति हो गई। ऐसी जानकारी मिली है कि जिस संपत्ति पर आजादी पूर्व स्वामित्व ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके वंशज का रहा होगा, वह उसे धीरे-धीरे किराए पर देने की बात कर रहे हैं।”
सांसद झा ने मंत्री शर्मा से ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन कराने का आग्रह करते हुए लिखा है, “जिन इमारतों में 50-60 साल से सरकारी दफ्तर हैं, वे किसी की निजी संपत्ति कैसे हो सकती हैं। जांच में यह ऐतिहासिक धरोहरें पुरातात्विक महत्व की हों तो उनका संरक्षण भारतीय पुरातत्व विभाग करे और ग्वालियर हित में इसका कोई और उपयोग हो सकता हो तो करें।”
प्रादेशिक
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए पति-पत्नी ने ठगे 25 लाख रुपए, लड़की बनकर करते थे बात
हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में फर्जी आईडी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला और उसके पति ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता लेकिन शक होते ही पीड़ित युवक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपती लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपती को कोर्ट से तीन दिन की डिमांड पर लिया है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.
विगो एप पर बनाई थी फर्जी आईडी
आरोपी पति-पत्नी ने विगो एप पर कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल के अनुसार वह गूगल में काम करती थी और यूएसए कैलिफोर्निया में रहती थी। वहीं दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी, तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि, बिहार के एक युवक ने 25 लाख लुटाने के बाद इनकी शिकायत की और पति-पत्नी का धंधा चौपट हो गया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक