प्रादेशिक
झाबुआ विस्फोट : मीलों गूंजी आवाज, बिखर गए शव
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावाद का न्यू बस स्टैंड हमेशा चहल पहल से गुलजार हुआ करता था, मगर शनिवार की सुबह हुए एक धमाके ने यहां शवों का अंबार लगा दिया। धमाके की आवाज जहां कई किलोमीटर तक सुनी गई वहीं इसने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए।
शनिवार की सुबह बस स्टैंड के सेठिया होटल का नजारा आम दिनों की तरह था, सुबह के साढ़े आठ बजे बड़ी संख्या में यात्रा पर निकलने वाले लोग चाय-नाश्ते में व्यस्त थे तभी एक धमाका हुआ और पल भर में ही यहां का नजारा बदल गया, हंसते मुस्कुराते हुए यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे लोगों के शरीर लोथड़ों में बदल गए और वे ऐसी यात्रा पर निकल पड़े, जहां से कोई लौटकर नहीं आता।
हादसा स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे स्थान पर नाश्ता कर रहे बाबू भाई ने कहा, “उन्होंने धमाका सुना और घटनास्थल की ओर भागे। मौके पर पहुंचे तो देखते हैं कि धूल का गुबार छाया हुआ था, शव बिखरे पड़े थे, एक बच्ची चिल्ला रही थी, जिसे निकाला गया।” सेठिया होटल के मालिक ने उनसे कहा कि सब खत्म हो गया।
हादसे के बाद पेटलावाद के लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए, घायलों की मदद शुरू कर दी। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि विस्फोट से इतना ज्यादा नुकसान सिर्फ गैस सिलेंडर के फटने से नहीं हुआ है, बल्कि उत्खनन के उपयोग में लाई जाने वाली जिलेटिन की छड़ों और डिटोनेटर की वजह से हुआ है। एक उस दुकान में भी धमाका हुआ है, जहां विस्फोटक रखा जाता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्यादा नुकसान की वजह जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट होना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने भी इसे नहीं नकारा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धमाके की दो वजहें सामने आने की बात कही है।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक की आवाज सुनी गई और मौके पर रखे वाहनों के भी परखच्चे उड़ गए। कई दुकानें और मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
घायलों को विभिन्न अस्पतालों तक ले जाने वाली एम्बुलेंस के चालक ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो बड़ी संख्या में शव बिखरे पड़े थे, कई गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
हादसा स्थल पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है, राहत और बचाव कार्य जारी है। इस काम में राहत व बचाव दल के साथ आम लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में