Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

झारखंड में नक्सलियों ने 30 वाहन फूंके

Published

on

Loading

रांची| झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों ने सेंटर कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के 30 वाहन फूंक दिए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि सभी वाहन खनन कार्यो से जुड़े थे।

राजधानी रांची से 130 किलोमीटर दूर बोकारो जिले के बेरमो क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 100 से अधिक नक्सलियों ने सीसीएल के कार्यस्थल पर धावा बोल दिया।

नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को डरा धमका कर वहां से भगा दिया और वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले नक्सलियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

झारखंड के 24 में से 18 जिले नक्सल प्रभावित हैं।

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending