Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

झारखंड में विपक्ष ने उड़ाया मोदी का मजाक

Published

on

Loading

रांची | झारखंड की विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य के विकास को लेकर की गई टिप्पणी पर उनका मजाक उड़ाया और कहा कि प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी बिहार विधानसभा चुनाव से प्रेरित है। मोदी ने झारखंड के दुमका जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रीफाइनेंस एजेंसी) जारी करते समय और बिहार के बांका जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, “भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड का विकास हो रहा है।”

झारखंड में कांग्रेस के महासचिव अलोक दूबे ने कहा, “मोदी को ब्रांडिंग में महारत हासिल है और वह बिहार चुनाव जीतने के लिए झारखंड की ब्रांडिंग कर रहे हैं। मोदी को सड़क, बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी रघुबर दास (झारखंड के मुख्यमंत्री) की एक भी ऐसी उपलब्धि के बारे में बताना चाहिए, जिससे राज्य के लोगों को कुछ मदद मिली हो।”

बहरागोरा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक, कुणाल सारंगी ने भी मोदी की टिप्पणी पर सवाल करते हुए कहा, “मोदी तो पैकेजिग और पुरानी चीजों की ब्रांडिंग में माहिर हैं। उन्हें मौत का जाल बन चुके रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक नजर डालनी चाहिए।”

सारंगी ने कहा, “हम प्रधानमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि किन मानकों के आधार पर झारखंड निवेश की दृष्टि से अनुकूल राज्यों के लिए विश्व बैंक की रेटिंग में तीसरे स्थान पर है?” उन्होंने कहा, “रिलायंस ने हजारीबाग के 4,000 मेगावाट बिजली संयंत्र से हाथ खींच लिया। एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ है। झारखंड को विकासशील बताने का दावा करने वाले तथ्य और आंकड़े कहां हैं|”

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending