Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टकराव की मानसिकता बदलें

Published

on

Allanabad-advocate-police-bavaal

Loading

इलाहाबाद में दरोगा के हाथों वकील की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अधिवक्ता समुदाय आंदोलित है। जगह-जगह खाकी और काले कोट वालों के बीच टकराव भी देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार भी इस पूरे मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। उसने मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द करने का निर्णय लिया है। अब यह निर्णय सीबीआई को करना है कि वह जांच अपने हाथ में लेती है या नहीं। पहले भी राज्य सरकार ने मोहनलालगंज हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी लेकिन ब्यूरो ने उसे स्वीकार नहीं किया। अब गेंद सीबीआई के पाले में है। कहीं न कहीं इसके पीछे मंशा यह है कि प्रदेश सरकार न तो पुलिस बल से बुराई मोल लेना चाहती है और न ही वकीलों को नाराज करना चाहती है। घटना के बाद डीजीपी ने किसी पुलिस अधिकारी का ट्रांस्फर भी नहीं किया। इसके पीछे पुलिस का मनोबल बचाए रखने को वजह बताई जा रही है।

इस मामले में जिस तरह वकील की हत्या हुई, उसे किसी भी तरह ठीक नहीं ठहराया जा सकता लेकिन इसके लिए बहुत हद तक वकील भी जिम्मेदार हैं। कुछ महीनों पहले व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल की वकीलों ने सरेआम बेरहमी से पिटाई की थी वह किसी से छिपा नहीं है। आए दिन होने वाले प्रदर्शनों के दौरान वकील आम जनता से बदसलूकी से भी नहीं हिचकते। राजधानी लखनऊ भी इससे अछूती नहीं है। वकीलों की बड़ी तादाद और कानून की जानकारी रखना उन्हें कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देता। छोटी-मोटी घटनाओं में भी वकीलों द्वारा मारपीट करना, सड़क जाम कर प्रदर्शन करना बेहद साधारण बात है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी दरोगा शैलेंद्र सिंह ने भी अपने अफसरों के सामने चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने कहा कि वह 11 मार्च को अदालत में वकीलों से घिर चुका था और सभी उसे बुरी तरह पीटने लगे थे। उसने बचने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका। उसने रिवाल्वर निकाल ली, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की जाती रही। अगर वह गोली न चलाता तो वकील ही उसे मार डालते। उसने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने की बात कही। इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है लेकिन वकीलों को अपनी टकराव की मानसिकता में सुधार लाना होगा। ज्यादा संख्या के दम पर गुंडागर्दी करना और फिर उसे न्यायोचित ठहराना ठीक नहीं।

दोषी पुलिस बल पर लगाम कसना भी बेहद जरूरी है। खाकी वर्दी जिस तरह खुलेआम गुंडागर्दी करती है, यह हर कोई जानता है। पुलिस का इकबाल जनता में किस कदर है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि एक साधारण आदमी पुलिस चौकी या थाने में फरियाद करने जाने से भी बचता है। बहुत हिम्मत जुटा ली तो पुलिसिया रवैया बेहद असहयोगात्मक रहता है।

इस मामले में राज्य सरकार को भी बिना किसी पक्षपात के दोषियों पर कार्रवाई करनी होगी। ऐसा होने पर लोगों में एक संदेश जाएगा। लोगों में शासन के प्रति एक विश्वास कायम होगा। सरकार ने कुछ कोर्ट की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों के हवाले की है। कई संवेदनशील जगहों पर ये कदम उठाए जाएंगे, तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending