Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

टीचर ने दी छात्रा को ऐसी खौफनाक सजा, प्राइवेट पार्ट में घुसाई पेंसिल

Published

on

Loading

इलाहाबाद। प्रतापगढ़ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पिटाई करने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। स्‍कूल की दो टीचर के खिलाफ एक छात्रा के परिवारीजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बेटी की पिटाई के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पेंसिल घुसाई गई।

ऐसे घिनौने मामले के थाने पहुंचने पर  पर हड़कंप मच गया। आलाधिकारियों को तत्काल सूचना देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मामले के बारे में सूचित किया गया है।

घटना प्रतापगढ़ के फतनपुर रामापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की है। यहां कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ परिवारीजन फतनपुर थाने पहुंच गए। यहां तहरीर देते हुए बताया कि विद्यालय की दो टीचरों ने पहले उसे जमकर पीटा और फिर उसके कमर के नीचे के प्राइवेट पार्ट में पेंसिल घुसा दी।

इससे वह बिलबिला गई और घायल हो गई। आक्रोशित परिवारीजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। कुछ देर पहले बीएसए और उनकी टीम भी जांच पड़ताल के लिए स्‍कूल पहुंच गई।

प्रतापगढ़, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राइवेट पार्ट, कस्तूरबा, छात्रा

गौरतलब है कि पूर्व में भी कई आवासीय विद्यालय में छात्राओं को पीटने और उनके उत्पीड़न की खबरें आती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इस तरह से अमानवीय क्रूरता की बात सामने आई है। हालांकि विद्यालय की वार्डेन सुमन सिंह ने बताया कि आरोप पूरी तरह से गलत हैं।

छात्रा ने कई बच्चियों के साथ गलत हरकत की थी। इसकी शिकायत पर उसे सजा दी गई। छात्रा की मां को बुलाकर भी जानकारी दी गई थी। अब इसे गलत तरीके से तूल दिया जा रहा है।

वहीं आरोपित टीचरों का कहना है कि कुछ छात्राएं आपस में गलत हरकत कर रही थीं। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ कर फटकारा गया तो आरोप लगाने वाली बच्ची का नाम दूसरी छात्राओं ने बता दिया। इस पर उसे तगड़ी डांट लगाई गई। तब उसने इसे अलग रंग दे दिया।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending