खेल-कूद
टीम इंडिया को करारा झटका, कोहली रांची टेस्ट मैच से बाहर
रांची। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को करारा झटका लग गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान विराट कोहली कंधे में लगी चोट के कारण रांची टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कोहली के स्थान पर बाकी बचे मैच के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।
मैच के दौरान चोट लगने से कप्तान विराट कोहली को 10 दिन तक आराम की सलाह दी गई है। ऐसे में अब रांची टेस्ट में कोहली की मैदान में वापसी की संभावना बिल्कुल कम हो गई है। ऐसे में अगर इस मैच में कोहली मैदान पर नहीं उतरे तो इसका सीधा असर खिलाडिय़ों के मनोबल पर पड़ेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने गुरुवार को खुलासा किया है कि कप्तान विराट कोहली के दाएं कंधे में लगी चोट की जांच होगी। कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कंधे पर चोट लगी थी। वैसे श्रीधर का कहना है कि कंधे के स्कैन के बाद ही बाकी बचे मैच के लिए उनकी फिटनेस का पता चल पाएगा।
कोहली को रांची में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 40वें ओवर के दौरान स्पिन गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा की एक गेंद पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के शॉट को पकडऩे के लिए मैदान पर दौड़ रहे थे, जब उन्हें कंधे पर चोट लगी। इसके बाद वह मैदान से लौट गए और बाकी बचे मैच के लिए टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में श्रीधर ने कहा, “कोहली की चोट की सही स्थिति का पता कल (शुक्रवार) सुबह ही चल पाएगा। उनके कंधे का स्केन होगा और उसके बाद ही उनकी फिटनेस के बारे में जानकारी दी जाएगी।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख