Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टीम ने सही समय पर लय पकड़ ली : रोहित

Published

on

Rohit sharma new

Loading

मुंबई। शुरुआती मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद लगातार चार मैच जीतकर आईपीएल-8 के शीर्ष-4 में प्रवेश कर चुकी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम ने देर से ही सही पर जीत की लय पा ली है। मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया।

मुंबई अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की बदौलत डेयरडेविल्स को पहले 152 रनों पर रोकने में सफल रहा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की हालत शुरुआत में पतली थी, लेकिन पहले रोहित ने 46 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा फिर अंबाती रायडू (नाबाद 49) ने कीरन पोलार्ड (नाबाद 26) के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमने सही समय पर लय पकड़ ली है। अभी हम अंक तालिका के बारे में नहीं सोच रहे, क्योंकि यह काफी जटिल है। सभी टीमें एकदूसरे को चुनौती देने की स्थिति में हैं। रोहित ने कहा, “17 मई को लीग चरण की समाप्ति पर जो स्थिति होगी, वही अहम होगा। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।” मुंबई इंडियंस अब 10 मैचों से 10 अंक हासिल कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं, हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (9 अंक), डेयरडेविल्स (8 अंक) और सनराइजर्स हैदराबाद (8 अंक) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending