खेल-कूद
टीम संयोजन को लेकर ऊहापोह में है वेस्टइंडीज
केपटाउन| दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही कैरेबियाई टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए संयोजन को लेकर परेशान है। तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से न्यूलैंड्स में शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी लेकिन उसे एक पारी और 220 रनों से हार मिली थी। इसी को देखते हुए उसने दूसरे टेस्ट में पांच तेज गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया।
दूसरा टेस्ट हालांकि बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा है कि चार या पांच तेज गेंदबाजों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
बकौल विलियम्स, “हम इस प्रक्रिया में हैं। हमें इस पर विचार करना है। हमें क्रिस गेल और डारेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है और इसी कारण हम टीम संयोजन को लेकर ऊहापोह में हैं।”
सेंचुरियन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कैरेबियाई टीम ने हालांकि पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में सुधरा हुआ प्रदर्शन किया था। 22 साल के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट (106) और मार्लन सैमुएल्स (101) ने शतक लगाकर मेजबान टीम को करारा जवाब दिया था।
कोच ने ब्राथवेट और सैमुएल्स के प्रयासों की तारीफ की और साथ ही गेंदबाजों के प्रयास को भी सराहा। उन्होंने कहा, “गेंदबाजों ने इस तरह का प्रदर्शन किया, उससे लगा कि हम अपनी निरंतरता हासिल कर रहे हैं।”
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर को टीम में शामिल किया है। हार्मर बिल्कुल नया चेहरा हैं। अब मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है। इमरान ताहिर पहले से ही टीम का हिस्सा हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख