खेल-कूद
टी-20 ऑल स्टार सीरीज में खेलेंगे तेंदुलकर, वार्न
मेलबर्न| भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महान आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने अगले महीने अमेरिका में आयोजित होने वाले ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी। इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार खेला जाएगा, जिसमें तीन मैच होंगे। ये तीनों मैच न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजेलिस में आयोजित होंगे।
इस टूर्नामेंट में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, जोंटी रोड्स और माइकल वॉन जैसे अपने समय के महान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को प्रसारित खबर के अनुसार, सात नवंबर को न्यूयार्क में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में तेंदुलकर और वार्न अपनी-अपनी टीमों के कप्तान होंगे।
तीनों मैच बेसबॉल स्टेडियम में तैयार की गई पिचों पर खेले जाएंगे। न्यूयार्क में सिटी फील्ड स्टेडियम, ह्यूस्टन में मिनट मेड पार्क और लॉस एंजेलिस में डॉजर स्टेडियम में यह तीनों मैच खेले जाएंगे।
तेंदुलकर ने कहा, “अमेरिकी नागरिक खेलों के प्रति बेहद जुनूनी हैं और मेरे खयाल से यहां क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं।”
उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट के अलावा हम प्रत्येक शहर में कुछ विशेष आयोजन और समारोह करने की योजना बना रहे हैं ताकि मैच देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। अमेरिका में क्रिकेट को बेसबॉल जैसी लोकप्रियता पाते देखना मजेदार होगा।”
वार्न ने कहा कि भविष्य के क्रिकेट दर्शकों को टी-20 प्रारूप आकर्षित करेगा।
वार्न ने कहा, “दर्शकों के पसंदीदा सभी पूर्व स्टार खिलाड़ियों को हम इस टूर्नामेंट में लाने में सफल रहे हैं। मैं अमेरिकी दर्शकों को मिले इस मौके को लेकर बेहद रोमांचित हूं कि वे इन महान खिलाड़ियों को खेलता देख सकेंगे।”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले महीने ऑल स्टार लीग को अनुमति दे दी थी। टूर्नामेंट के तीन टी-20 मैचों के आयोजन से होने वाली आय का एक हिस्सा क्रिकेट के विकास के लिए आईसीसी को जाएगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता