Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टी-20 के खेल में अब भारतीय खिलाड़ी पड़ रहे सब पर भारी, गेल भी इनके आगे फीके

Published

on

Loading

मुम्बई। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर की बराबरी कर ली। इसी के साथ रोहित भारत की तरफ से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया। इसी के साथ वह टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मिलर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। इस तरह से टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में टॉप-10 बल्लेबाज की सूची में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हो गए है। टी-20 के सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि सबसे तेज शतक के मामले में वह दसवें नम्बर पर आते हैं।

david milar के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 गेंदों पर 100 रन पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वही ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 49 गेंदों पर 100 रन की पारी खेलकर सबकों चौंका दिया था। इस तरह से सबसे तेज शतक के मामले में वह नौ नम्बर पर काबिज है।

संबंधित इमेज

वहीं वेस्टंडीज के एक और बल्लेबाज जो करिमायी खेल के एका-एका सुर्खियों में आ गए थे। इविन लुईस ने 48 गेंदों पर 100 रन बना डाले थे। सबसे तेज शतक के मामले में वह आठवें नम्बर पर काबिज है। जहां तक सातवें पायदान की बात है तो एक बार फिर क्रिस गेल का नाम सामने आयेंगा, जिन्होंने केवल 47 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। हालांकि एरोन फिंच ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाकर छठवां स्थान हासिल किया है।

फाफ डुप्लेसिस के लिए इमेज परिणाम

वहीं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी लोकेश राहुल ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 46 गेंदों पर 100 रन बनाकर भारतीय तिरंगा बुलंद कर दिया था। इस तरह से टी-20 में सबसे तेज सैकड़ा लगाने के हिसाब से वह पांचवें नम्बर पर बने हुए है। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमाया था।

लोकेश राहुल के लिए इमेज परिणाम

मिलर ने इस मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ अपनी ही टीम के रिचर्ड लेवी के टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकार्ड को तोड़ा था। लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था। मिलर और लेवी के बाद फाफ डु प्लेसिस हैं। प्लेसिस ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था।

एरोन फिंच के लिए इमेज परिणाम

रोहित का यह टी-20 में दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले रोहित ने अपना पहला शतक दो अक्टूबर 2015 को धर्मशला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। रोहित ने उस मैच में 106 रनों की पारी खेली थी।

संबंधित इमेज

इसी के साथ रोहित भारत की तरफ से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले यह रिकार्ड लोकेश राहुल के नाम था जिन्होंने पिछले साल 27 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। राहुल ने इस मैच में 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। वह अपने दूसरे टी-20 शतक से चूक गए।

इविन लुईस के लिए इमेज परिणाम

ये रही सूची :
1-डेविड मिलर(ऑस्ट्रेलिया) गेंद-35, रन-100
2-रोहित शर्मा(भारत)गेंद-35, रन-100
3-रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका)गेंद-45, रन-100
4-फाफ डुप्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)गेंद-46, रन-100
5-लोकेश राहुल (भारत)गेंद-46, रन-100
6-एरोन फिंच(ऑस्ट्रेलिया)गेंद-47, रन-100
7-क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)गेंद-47, रन-100
8-इविन लुईस (वेस्टइंडीज)गेंद-48, रन-100
9-मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)गेंद-49, रन-100
10-क्रिस गेल(वेस्टइंडीज)गेंद-50, रन-100

glenn maxwell cricket stats के लिए इमेज परिणाम

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending