Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टी-20 टीम में इन दो दिग्गजों की वापसी चाहते हैं सुनील गावस्कर

Published

on

Loading

मुंबई। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दो भारतीय खिलाडिय़ों की टीम इंडिया में वापसी की बात कही है। गावस्कर ने कहा कि पिछले कुछ वनडे और टी-20 मैचों में टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर मजबूत नजर नहीं आया। इसलिए सिलेक्टर्स को कुछ पुराने खिलाडिय़ों के बारे में सोचना चाहिए।

गावस्कर के मुताबिक मध्य क्रम में मजबूती लाने के लिए टी-20 फॉर्मेट में युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम में जगह देना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लडख़ड़ाते मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिए न सिर्फ युवराज बल्कि सुरेश रैना की भी वापसी होनी चाहिए।

बता दें कि सुरेश रैना टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वन डे साल 2015 में खेला था। वैसे उन्हें टी-20 टीम में जरूर बीच में मौका दिया गया। आखिरी बार वह इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में भारत की ओर से टी-20 मैच खेलते नजर आए थे। जबकि आखिरी बार युवराज सिंह टीम इंडिया की ओर से इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीद में खेलते दिखे थे।

गावस्कर ने ये भी कहा कि ओपनर शिखर धवन के बाद टीम इंडिया के पास सभी दाएं हाथ के बैट्समैन हैं। टीम के लिए लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों की वापसी से लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया को मजबूती मिल सकती है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर के लिए मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव और के.एल. राहुल जैसे बल्लेबाजों का इस्तेमाल कर चुकी है।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending