खेल-कूद
टेनिस : नॉटिंघम ओपन में हारे पेस-ग्रानोलर्स
नॉटिंघम (इंग्लैंड) | भारत के लिएंडर पेस और उनके करियर के 100वें जोड़ीदार स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स यहां जारी 589,160 डॉलर इनामी नॉटिंघम ओपन टूर्नामेंट के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गए। पेस और ग्रानोलर्स को गुरुवार को आस्ट्रेलिया के क्रिस गुसियोन और आंद्रे सा की जोड़ी के हाथों 4-6, 6-3, 7-10 से हार मिली।
पेस और ग्रानोलर्स ने बुधवार को पहले दौर के मुकाबले में ट्रीय हुए और स्कॉट लिपस्की को 3-6, 6-2, 11-9 से हराया था। विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त युगल खिलाड़ी पेस 100 जोड़ीदारों के साथ खेलने वाले दुनिया के 47वें टेनिस स्टार हैं। पेस ने अब तक 50 से अधिक खिताब जीते हैं और 700 से अधिक जीत दर्ज की है। उनसे पहले के 46 खिलाड़ियों में से कोई भी इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल कर सका है।
बीते महीने फ्रेंच ओपन के दौरान पेस ने अपने करियर की 700वीं जीत हासिल की थी। पेस ‘100 पाटनर्स क्लब’ में शामिल छठे सक्रिय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा फ्रैंक मोसेर (144), आंद्रे सा (119), ओलीवर माराच (109), कार्लोस बेर्लाक (104) और जेम्स केरेटानी (104) यह कारनाम कर चुके हैं। इस सूची में पेस 24वें स्थान पर हैं।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार