Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टेनिस : भारतीय मूल के अमेरिकी लड़की ने जीता आईटीएफ खिताब

Published

on

Loading

न्यूयार्क| भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी नताशा सुभाष ने रविवार को अटलांटा आईटीएफ टूर्नामेंट में दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए महिला एकल वर्ग और महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। 14 वर्षीय नताशा जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 200 में दिखाई देंगी।

वेबसाइट ‘अमेरिकन बाजार ऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, आईटीएफ टूर्नामेंट में दोहरी कामयाबी हासिल करने वाली नताशा भारतीय मूल की पहली अमेरिकी खिलाड़ी हैं।

अमेरिका में वजीíनया की रहने वाली नताशा ने जॉर्जिया के पीचट्री कॉर्नर्स में लाइफ टाइम एथलेटिक एंड टेनिस क्लब के हार्ट कोर्ट पर हुए टूर्नामेंट में यह कामयाबी हासिल की।

नताशा ने महिला एकल वर्ग में कनाडा की लायने स्लीथ को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर खिताब हासिल किया।

महिला युगल वर्ग में नताशा ने शनिवार को हमवतन जोड़ीदार एन ली के साथ ब्रिटेन की अली कोलिंस और कनाडा की रीवर हार्ट की जोड़ी को फाइनल मुकाबले में सीधे सेटो में 6-2, 6-4 से मात दी।

नताशा और ली की युगल वर्ग में यह लगातार 10वीं जीत रही और उन्होंने साथ-साथ लगातार दूसरा आईटीएफ खिताब जीता। इससे पहले नाताशा-ली की जोड़ी पैन अमेरिकन खिताब जीत चुकी हैं।

नताशा ने कहा, “एकल और युगल दोनों वर्गो के खिताब जीतकर मैं बेहद खुश हूं।”

नताशा इसी वर्ष अमेरिकी ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए खेल चुकी हैं। वह अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में अमेरिका का पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं और किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी खिलाड़ी भी हैं।

नताशा ने कहा, “अमेरिकी ओपन से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। इससे कोर्ट पर मेरी गतिविधि और निरंतरता में सुधार हुआ है।”

नताशा के माता-पिता सुभाष कोंगासेरी और सुलेखा सुभाष केरल के रहने वाले हैं और 1997 में अमेरिका आकर बस गए।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending