Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

टेरिन मैनिंग ने एसएजी अवॉर्ड में पहनी 200 डॉलर की ड्रेस

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री टेरिन मैनिंग का कहना है कि वह यह जानकर बेहद नाराज हैं कि स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स (एसएजी) में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत महज 200 डॉलर थी।

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, मैनिंग ने (39) यहां वार्षिक अवार्ड सामरोह में एक काले रंग की ड्रेस पहनी थी, लेकिन वह यह जानकर हैरान रह गईं कि उनकी ड्रेस की कीमत महज 200 डॉलर है।

अभिनेत्री अपनी ड्रेस की कीमत जानकर बेहद नाराज हुई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह बात उतनी सामान्य नहीं है, जितनी कि उस रिपोर्टर ने कहा जिसने उन्हें इस बारे में बताया था।

पत्रकार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मैनिंग ने कहा, नहीं, यह सामान्य बात नहीं है। यह अच्छा नहीं हुआ कि मेरे स्टाइलिस्ट ने मुझे इस बारे में नहीं बताया। अब हर कोई इस तरह की ड्रेस खरीद सकता है। लेकिन मुझे यह बात अभी भी परेशान कर रही है..मैं एक सुपरस्टार गाउन पहनना चाहती हूं..डिजाइनर को मुझे काफी पैसे भुगतान करना चाहिए।

Continue Reading

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending