मुख्य समाचार
टेस्ट टीम में अमित मिश्रा, राहुल की वापसी
नई दिल्ली। श्रीलंका के साथ अगले महीने से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। मिश्रा (32) ने टीम में लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा का स्थान लिया है। कर्ण बांग्लादेश दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे। राहुल भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। राहुल बुखार के कारण बांग्लादेश के साथ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे।
मिश्रा के रूप में भारतीय टीम में एकमात्र परिवर्तन किया गया है। मिश्रा ने भारत के लिए अंतिम बार 2011 के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट खेला था। दो मैचों में वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। 2014-15 रणजी सत्र में मिश्रा ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए और आईपीएल-8 में 12 मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश दौरे के साथ लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टीम में बरकरार हैं। कर्ण और मोहम्मद समी को फिटनेस सम्बंधी कारणों से टीम से बाहर रखा गया है। भारत को श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच गॉल में 12 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद कोलम्बो में दो मैच खेले जाएंगे। ये मैच क्रमश: 20 व 28 अगस्त से शुरू होंगे। टीम की कमान विराट कोहली पर रहेगी। कोहली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से 29 जुलाई से चेन्नई में आस्ट्रेलिया-ए के साथ होने वाले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए के लिए खेलेंगे।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। ठाकुर के मुताबिक कोहली ने बोर्ड से चेन्नई में खेलने की इजाजत मांगी थी क्योंकि वहां का मौसम श्रीलंका जैसा है। ठाकुर ने कहा कि बोर्ड ने कोहली का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। कोहली को जिम्बाब्वे के साथ हुए तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था। 26 साल के कोहली ने भारत के लिए 2012 से अब तक 34 मैचों में 45.73 के औसत से 2561 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 10 शतक हैं। बीते साल दिसम्बर में महेंद्र सिंह धौनी द्वारा टेस्ट मैचों से संन्यास लिए जाने के बाद कोहली को कप्तान बनाया गया था।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, वरुण एरॉन और भुवनेश्वर कुमार।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार