मनोरंजन
टॉलीवुड : छोटी फिल्मों का बड़ा कारनामा
दक्षिण भारतीय फिल्मोद्योग में वर्ष 2014 में अल्प बजट फिल्में विजेता के रूप में सामने आई हैं। ‘कार्तिकेय’ और ‘यामिरुक्का बायमेय’ जैसी लघु बजट फिल्मों ने न केवल जबर्दस्त कमाई की, बल्कि निवेशकों के लिए भी मुनाफा कमाया।
‘लिंगा’, ‘कथ्थी’, ‘वीरम’ और ‘अगादू’ जैसी बड़ी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की, लेकिन वे सफल उपक्रम के रूप में अर्हता नहीं प्राप्त कर सकीं।
फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, “एक सफल फिल्म वह है, जो निर्माता से लेकर फिल्म वितरक और थिएटर संचालक तक प्रत्येक निवेशक को मुनाफा देती है। इन सब सितारों की फिल्में बहुत ऊंची कीमतों पर बिकी हैं, इसलिए वितरकों और अन्य निवेशकों के लिए मुनाफा कमाना बहुत कठिन हो जाता है।”
ए.आर. मुरुगादोस निर्देशित तमिल फिल्म ‘कथ्थी’ ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि इसमें करीब 70 करोड़ रुपये निवेश किए गए थे। इसी तरह रजनीकांत की ‘लिंगा’ 80 करोड़ की फिल्म बताई गई है। इसने अपने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इस साल की सबसे फायदेमंद तमिल फिल्म ‘वेल्ला इल्ला पत्तथरी’, ‘अरणमनय’, ‘यामिरुक्का बायमेय’, ‘ठगिडी’, ‘गोली सोडा’ और ‘मान कराटे’ रही हैं।
कहा गया कि 12 करोड़ के बजट से बनी ‘अरणमनय’ ने 22 करोड़ रुपये कमाए हैं।
त्रिनाथ ने कहा, “अरणमनै’ को छोड़कर बाकी सभी फिल्में 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर करीब-करीब दोगुनी रकम कमाने में सफल रही हैं। इन फिल्मों ने सभी निवेशकों को मुनाफा दिया है, क्योंकि उन्हें उनसे अधिकार खरीदने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा था।”
अन्य लोकप्रिय तमिल फिल्मों में ‘मंजापाय’, ‘सथ्रूरंगा वेट्टाई’, ‘कथै थिरायकथै वसानम इयक्कम’, ‘मुंदासुपत्ती’ और ‘नाइगल जाकिराथै’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
फिल्म वितरक अरविंद नांबियार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “दर्शक रचनात्मक विषय सामग्री को सराह रहे हैं। ‘सथ्रूरंगा वेट्टाई’ जैसी लघु बजट फिल्मों की सफलता में यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कौन उम्मीद करेगा कि एक कुत्ते की मुख्य भूमिका वाली ‘नाइगल जाकिराथै’ जैसी फिल्म इतना अच्छा कारोबार करेगी।”
नांबियार के अनुसार, निवेशकों को मुनाफा दिलाने के लिहा
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म59 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज