IANS News
ट्रंप की चीन से आयात पर सालाना 60 अरब डॉलर शुल्क लगाने की योजना
वाशिंगटन, 20 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को ‘बौद्धिक संपदा की चोरी की सजा’ देने की अपनी चेतावनी के क्रम में चीन के आयात पर 60 अरब डॉलर सालाना शुल्क लगाने की योजना बनाई है।
वाशिंगटन पोस्ट ने ट्रंप प्रशासन के चार वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से एक रपट में कहा है कि ट्रंप शुक्रवार को यह शुल्क पैकेज जारी करने वाले हैं।
वरिष्ठ सहयोगियों ने राष्ट्रपति को 30 अरब सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया लेकिन ट्रंप ने उन्हें इसे बढ़ाकर दोगुना करने का आदेश दिया।
सीमा शुल्क का यह पैकेज 100 उत्पादों पर लागू होगा, जिन्हें ट्रंप के अनुसार चीन ने अमेरिका कंपनियों से या तो चुरा लिया है या अपने बड़े बाजार में प्रवेश देने के बदले उनको ये सूचनाएं देने के लिए मजबूर किया है।
अगर सीमा शुल्क पैकेज लागू हुआ तो यह चीन के खिलाफ मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा उठाया गया बड़ा आर्थिक कदम होगा। साथ ही, इसकी प्रतिक्रिया भी हो सकती है जिससे दुनिया के दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक साझेदारी प्रभावित हो सकती है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के व्यापार सलाहकार रहे फिल लेवी ने कहा, यह ऐसे राष्ट्रपति की तरह दिखते हैं जो अमेरिकी हितों की रक्षा करने से ज्यादा सीमा शुल्क लगाने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा, बौद्धिक संपदा को लेकर चीन का व्यवहार असली मुद्दा है लेकिन उससे निपटने के लिए कई और भी प्रभावकारी तरीके हैं।
ट्रंप ने इससे पहले इस्पात के आयात पर 25 फीसदी और अल्युमीनियम के आयात पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा, जिसका विरोध करने पर कनाडा और मेक्सिको को इससे मुक्त कर दिया गया।
उधर, यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कदम उठाएगा, अन्य देश भी इसका अनुकरण कर सकते हैं।
रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्यों ने भी इस्पात और अल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने पर आपत्ति जताई है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन19 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत