Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ट्रक टैंपो की भिड़न्त में चार की मौत, सात घायल

Published

on

Loading

लखनऊ-हरदोई मार्ग पर हुआ हादसा
मनोज तिवारी

हरदोई। लखनऊ-हरदोई मार्ग पर मारूती शोरूम के सामने ट्रक व टैंपो की भिड़न्त मे चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि सात लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला सपताल मे भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक एक मृतक की पहचान की जा सकी थी। एसपी समेत अधिकारियों ने मौके पर जाकर जानकारी हासिल की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र मे लखनऊ हरदोई मार्ग पर मारूती शो रूम के सामने हरदोई की ओर आ रहे एक ट्रक व हरदोई की ओर से जा यात्रियों से भरी जा रही एक टैंपो मे भिड़न्त हो गयी। भिड़न्त इतनी तेज थी की टैंपो के परखचचे उड़ गए। इस हादसे मे टैंपो मे सवार सभी यात्री दब गए। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन मंगवाकर टैंपो मे फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भेजा।

जिला अस्पताल मे चिकित्सकों ने विजय कुमार (60) पुत्र बल्ला निवासी कंडहुना कोतवाली देहात समेत चार लोगों को म्रत घोषित कर दिया। इस हादसे मे घायल तेजपाल (28) पुत्र श्यामलाल खेतुई कोतवाली देहात बहादुर (26) पुत्र जगदीशप्रसाद निवासी सिविल लाइन कोतवाली शहर संदीप (22) पुत्र सियाराम तिलकपुरवा बघौली दिनेश कुमार (32) पुत्र मूलचन्द्र पूजा (5) पुत्री दिनेश सुनीता (20) पत्नी दिनेश निवासी मछरियापुरवा हरियांवा चेतराम (40) पुत्र मुंशीलाल खंजनपुर सुरसा सुशीला (40) पत्नी अम्रत लाल निवासी लालपालपुर शहर कोतवाली का जिला अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती किया है।

जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दुबे समेत कई थाना क्षेत्रों के प्रभारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending