Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे

Published

on

न्यूयार्क,माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,डिक कोस्टोलो

Loading

न्यूयार्क | माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिक कोस्टोलो ने जुलाई में त्यागपत्र देने का फैसला किया है। ट्विटर के सह-संस्थापक, बोर्ड अध्यक्ष और प्रथम सीईओ जैक डोर्सी एक जुलाई को कोस्टोलो के त्यागपत्र देने के बाद अंतरिम सीईओ की भूमिका संभालेंगे।

कोस्टोलो सीईओ पद छोड़ने के बाद भी निदेशक मंडल में बने रहेंगे। उन्होंने 11 जून को शेयरधारकों से बार-बार कहा कि त्यागपत्र देने का फैसला उनका अपना है। एक बयान के मुताबिक, कोस्टोलो ने कहा, “मैंने गत वर्ष के अंत में इस बारे में बोर्ड के कुछ सदस्यों से चर्चा करनी शुरू कर दी थी, क्योंकि मैं यह सोच रहा हूं कि आगे क्या कर सकता हूं।” उन्होंने कहा, “और आखिरकार गत सप्ताह पूर्ण बोर्ड बैठक में हम इस फैसले पर पहुंच पाए कि परिवर्तन की दिशा में बढ़ने का यह सही समय है।”

ट्विटर कुछ समय से कई विवादों में घिरी हुई है। इनमें कंपनी के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पेरिस्कोप के जरिए मेवेदर और पैकियाओ के मुकाबले की पायरेसी भी शामिल है। घोषणा के पांच मिनट के अंदर ट्विटर के शेयरों की कीमत 35.75 डॉलर से बढ़कर 39.29 डॉलर पर पहुंच गई।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending