Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ट्विटर पर फेक फॉलोवर्स के मामले में टॉप पर मोदी, राहुल भी नहीं हैं पीछे

Published

on

Loading

नई दिल्ली डिजिटल एजेंसी ट्विप्लोमेसी ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वैश्विक नेताओं के अधिकतर ट्विटर फॉलोअर्स फर्जी हैं।

ट्विप्लोमेसी ने ट्विटर ऑडिट के हवाले से वैश्विक नेताओं के ट्विटर फॉलोअर्स से जुड़ा खास आंकड़ा रिलीज किया है। माना जाता है कि देश में राजनेताओं की लोकप्रियता का सोशल मीडिया के आधार पर मापी जाती है। लेकिन हमारे देश के दिग्गज नेता जैसे पीएम मोदी अमित शाह, राहुल गांधी, जैसे नेताओं के 60 पर्सेंट ज्यादा फॉलोअर फेक है।
ट्‍विप्लोमेसी के आंकड़ों के अनुसार फेक फॉलोवर्स के मामले में सबसे ऊपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम है। ट्रंप के 4 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स हैं और वे फॉलोअर्स में पहले स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके 37 प्रतिशत फॉलोअर्स फेक हैं।

ट्विटर ऑडिट के मुताबिक भारत के राजनेताओं के भी ट्विटर पर फेक फॉलोवर्स हैं। रिपोर्ट में देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हैं उनके पास ट्विटर पर 50 प्रतिशत से ज्यादा फेक फॉलोवर्स हैं।

ट्विटर ऑडिट के मुताबिक पीएम मोदी के बाद फर्जी फॉलोअर की संख्या पोप फ्रांसिस की ज्यादा है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोप फ्रांसिस के 1करोड़ 67 लाख फॉलोअर हैं, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फॉलोअर में से लगभग 59 फीसदी फर्जी हैं। आपको बता दें कि ट्विटर ऑडिट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां फेक ट्विटर अकाउंट की पहचान की जाती है।

ट्विटर में फेक फॉलोवर्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे नहीं हैं। ट्विटर पर राहुल गांधी के 61 लाख 15 हजार फॉलोअर हैं जिनमें से 69 फीसदी फेक हैं। अमित शाह के फॉलोअर्स 1 करेड़ से भी ज्यादा है लेकिन उनके भी 67 फीसदी फॉलोअर्स फेक हैं। कांग्रेस के नेता शशि थरूर जो सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिया रहते है। उनके भी 62 फीसदी फॉलोअर फेक हैं।

दिल्ली के सीएम और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल के भी आधे से ज्यादा फॉलोअर्स फेक हैं। राजनीति में नई एंट्री करने वाले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के 26 फीसदी ट्विटर फॉलोअर्स फेक हैं।

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending