Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ठगने वाला व्‍यक्ति देश का प्रधानमंत्री हैः स्‍वामी अधोक्षजानंद

Published

on

पुरी पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज, अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नबाम टुकी, अरुणाचल प्रदेश एक संवेदनशील राज्‍य, नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव, देश में बढ़ती असहिष्‍णुता, सांप्रदायिक सौहार्द

Loading

लखनऊ। देश के हालात को लेकर समाज का सभी वर्ग अपनी-अपनी सोच रखता है और सभी की सोच महत्‍व रखती है, अब वह सोच सरकारों के माफिक होती हैं या नहीं यह अलग बात है। इसी क्रम में पुरी पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने अपने विचार खुलकर हमसे साझा किए। आज की खबर को दिए गए एक टेलीफोनिक इंटरव्‍यू मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि देशवासियों को लगता है कि वे ठगे गए हैं और ठगने वाला व्‍यक्ति देश का प्रधानमंत्री है। बात शुरू हुई अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नबाम टुकी के पिछले दिनों स्‍वामी जी से मुलाकात करने के मुद्दे पर।इस पर स्‍वामी जी ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी सद्भावना भेंट के लिए गोवर्धन आए हुए थे। अरुणाचल प्रदेश एक संवेदनशील राज्‍य है, यहां का जो स्‍थायित्‍व है, रीति नीति है वो देश के स्‍थायित्‍व को प्रभावित करती है।

राजनैतिक चर्चा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि जब राजनैतिक व्‍यक्ति बैठेंगे तो चर्चा होना लाजिमी है। वैसे अरूणाचल के‍ विकास को लेकर ही ज्‍यादातर चर्चा हुई है। मुख्‍यमंत्री नबाम टुकी ने प्रदेश के विकास के लिए काफी काम किया है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश के विकास को लेकर जो सलाह उन्‍हें दी गई थी उस पर उन्‍होंने अमल किया है और जनहित की कई योजनाएं चलाई हैं। केंद्र सरकार द्वारा नार्थ-ईस्‍ट के प्रति काफी सारे वादे किए जाने के प्रश्‍न पर स्‍वामी जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अरूणाचल प्रदेश को कोई मदद नहीं दी जा रही है, प्रदेश काफी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी के तमाम झूठ वादों की तरह अरूणाचल भी उनके झूठ वादों का शिकार हुआ है जबकि पूर्व की केंद्र सरकारे अरूणाचल प्रदेश को विशेष राज्‍य के तौर पर देखती थीं।

नरेंद्र मोदी को झूठा और ठग व्‍यक्ति बताते हुए स्‍वामी जी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग मोदी के झूठ वादों से बहुत निराश हैं जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से बाढ़ के दौरान तमाम वादे किए गए थे लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया गया। इसी तरह पूरे देशवासियों से लोकसभा चुनावों के दौरान जो भी वादे किए गए थे वह पूरे नहीं किए। झूठी अफवाहें, झूठे वादे को भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध बताते हुए उन्‍होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्‍यक्ति ऐसा कार्य करता है तो अपराध और संगीन हो जाता है। मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्‍याल करना चाहिए।

बिहार चुनाव पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा‍ कि चुनाव पूर्व वहां के लोगों से भी वादे किए गए हैं जोकि नहीं पूरे किए जाएंगे। वैसे बिहार की जनता ने भाजपा को अच्‍छा सबक सिखाया है और आने वाले आसाम व उत्‍तराखंड के चुनावों एवं देश के सभी चुनावों में उनका यही हाल होने वाला है।

देश में बढ़ती असहिष्‍णुता को गंभीर चुनौती बताते हुए स्‍वामी जी का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द हर हाल में कायम रहना चाहिए क्‍योंकि विभिन्‍न स्‍थानों पर मेहनत मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों को इससे बहुत नुकसान होता है, कुछ संगठन इस सांप्रदायिक सौहार्द को समाप्‍त करने पर तुले हुए है ऐसे में हम धर्मगुरूओं की भी जिम्‍मेदारी बनती है कि उन्‍हें रोकें। नार्थ-ईस्‍ट के लोगों के खिलाफ देश के विभिन्‍न भागों के होने वाले भेदभाव पर स्‍वामी जी ने कहा कि यहां भी केंद्र सरकार फेल हुई है उन्‍होंने यह वादा किया था कि सरकार में आने के बाद ऐसी घटनाओं को हम रोकेंगे लेकिन पिछले दिनों अरूणाचल प्रदेश के एक पूर्व विधायक निदो पवित्रो के बेटे को नस्‍लीय भेदभाव के चलते बेरहमी में पीट-पीटकर मार दिया गया।मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए उन्‍होंने कहा कि बिहार जैसे ही नतीजे पूरे देश में आएंगे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending