Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष पर लंबे समय तक रहना चाहती हैं कर्बर

Published

on

Loading

cb21a4acb65e75a654771603f7604b63बर्लिन| जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर का कहना है कि वह लंबे समय तक महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में बने रहना चाहती हैं। कर्बर को हाल ही में अमेरिकी ओपन खिताब जीतने के बाद डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल हुआ।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ के बाद वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचने वाली जर्मनी की दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

कर्बर का कहना है कि वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।

जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी अब कुछ समय का ब्रेक लेकर प्रतियोगिताओं में वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि वह आराम का कुछ समय पाकर काफी खुश हैं और इस दौरान वह अपनी नींद पूरी करेंगी तथा अपने दोस्तों व परिवार के साथ समय बिताएंगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending