खेल-कूद
डरबन एकदिवसीय : मिलर, डू प्लेसिस के शतक से जीती द. अफ्रीका
डरबन | डेविड मिलर (नाबाद 117) और मैन ऑफ द मैच फाफ डू प्लेसिस (105) की शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार देर रात किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 121 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम महज 37.5 ओवरों में 186 रनों पर ही ढेर हो गई।
मिलर ने 98 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से शतकीय पारी खेलने के अलावा डू प्लेसिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया। प्लेसिस ने अपनी पारी में 120 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया।
इन दोनों के बीच यह साझेदारी तब आई जब मेजबान टीम 108 रनों पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों को खो चुकी थी। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (15) को चौथे ओवर में सुरंगा लकमल ने पगबाधा किया।
क्विंटन डी कॉक (17) 65 के कुल स्कोर पर चलते बने। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स सिर्फ तीन रनों का ही योगदान दे पाए। ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 11 रन बनाए।
इन चारों के जाने के बाद मिलर और प्लेसिस ने टीम की संभाला।
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका निरोशन डिकवेला (25) और कप्तान उपुल थरंगा (26) ने शुरुआत तो अच्छी दी लेकिन इन दोनों के बाद टीम के बल्लेबाज विकेट पर खड़े नहीं हो सके। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 45 रन जोड़े। डिकवेला इसी स्कोर पर आउट हुए तो थरंगा 52 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।
मेजबानों गेंदबाजों ने इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन भेजाना चालू रखा। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 36 रन दिनेश चांडीमल ने बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से व्यान पारनेल, इमरान ताहिर और ड्यूमिनी ने दो-दो विकेट लिए। कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस और आंदिले फेहलुकवायो को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार