नेशनल
डरा देगी हेल्थ सेक्टर की यह हालत, टॉर्च की रोशनी में निपटा डाला ऑपरेशन
बिहार सरकार लाख दावा कर ले मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने की लेकिन हकीकत इससे जुदा है। बिहार के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए टॉर्च की रोशनी में एक महिला का ऑपरेशन कर दिया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑपरेशन के समय बिजली नहीं थी और साथ ही जेनरेटर की व्यवस्था भी नहीं कराई गई। मामले के तूल पकडऩे के बाद अभी अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्किया नहीं मिली है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सहरसा के सदर अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में किया गया। ऑपरेशन के समय अस्पताल में बिजली नहीं होने और जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण टॉर्च की रोशनी में चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। विडियो में साफ दिख रहा है कि तीमारदार डॉक्टर को टॉर्च की रोशनी दिखा रहे हैं और डॉक्टर महिला की जान से खिलवाड़ करते हुए ऑपरेशन कर रहा है। फिर भी मामले में अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
देखें वीडियो:
#WATCH: A woman is operated upon in torch light at Sadar Hospital in Saharsa as there was no electricity at that time in the hospital. #Bihar pic.twitter.com/HN6T5I2683
— ANI (@ANI) 19 March 2018
बता दें कि इससे पहले खगडिय़ा जिले में मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन किये जाने की बात सामने आयी थी. वहीं, पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में टॉर्च की रोशनी में 32 मरीजों की आंख का ऑपरेशन किया गया था.
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया