Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

डसॉल्ट सिस्टम्स ने भारत में क्लाउड बिजनेस को मजबूत किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)| विश्व में तीसरी सबसे तेजी से विकास करने वाली क्लाउड कम्पनी-डसॉल्ट सिस्टम्स ने मंगलवार को भारत के बाजार के लिए सब्स्क्रिप्शन मॉडल पर आधारित क्लाउड सेवा की घोषणा की।

प्रत्येक सब्स्क्रिप्शन में 3डी एक्सपीरिएंस प्लैटफॉर्म में निहित अनूठे सहायेगात्मक ऐप्लिकेशंस की तत्काल ऐक्सेस की सुविधा उपलब्ध हैं।

इनमें 3डी डिजाइन, इंजीरियरिंग, मॉडलिंग, अनुकरण, क्लाउड पर डेटा प्रबंधन और प्रोसेस प्रबंधन; सामाजिक संवाद, समुदाय निर्माण, और सहयोगात्मक नवाचार हेतु वैचारिक ऐप्लिकेशंस; 3डी कल्पनाशीलता, ज्ञान विनिमय हेतु विश्लेषण और डैशबोडिर्ंग समुदायों के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेना सम्मिलित हैं।

इन क्लाउड प्रस्तावों के साथ डसॉल्ट सिस्टम्स अंतरिक्ष और रक्षा, ऑटोमोटिव ओईएम तथा आपूर्तियों, औद्योगिक अभियांत्रिकी और खुदरा क्षेत्र की कंपनियों की जरूरतें पूरी करेगा।

क्लाउड प्रस्तावों की शुरूआत डसॉल्ट सिस्टम्स प्रत्यक्ष व्यवसाय रूपांतरण चैनल और मूल्य समाधान तथा पेशेवर चैनलों में 45 से अधिक बड़े मूल्य वर्धित पुनर्विक्रेताओं के नेटवर्क द्वारा की जाएगी।

पिछले साल, डसॉल्ट सिस्टम्स ने उद्योग-श्रेणी क्लाउड सेवाओं में वैश्विक अग्रणी, आउटस्केल की बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रण किया था। इसके साथ इसने विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती क्लाउड कंपनियों में से एक के रूप में अपना स्थान मजबूत किया। पीडब्लूसी ग्लोबल 100 सॉफ्टवेर लीडर्स रिपोर्ट में डसॉल्ट सिस्टम्स को विश्व में तीसरी सबसे तेजी से विकास करने वाली क्लाड कंपनी का दर्जा दिया गया है।

भारत में सब्स्क्रिप्शन मॉडल पर आधारित क्लाउड सेवा की घोषणा डसॉल्ट सिस्टम्स के कार्य कारी उपाध्यक्ष सिल्वेन लॉरेंट ने कहा, डसॉल्ट सिस्टम्स ने क्लाउड को हमारे व्यावसायिक अनुभव के केन्द्र में स्थापित किया है, जो अगली पीढ़ी ऐप्लिकेशंस और व्यावसायिक प्रक्रियाओं की बुनियाद है। क्लाउड 3डी एक्सपीरिएंस प्लैटफॉर्म और 3डी एक्सपीरिएंस मार्केटप्लेस की शक्ति से फायदा उठाने का ईष्टतम तरीका है। वैश्विक ग्राहक क्लाउड का प्रयोग इंटरनेट, मोबाइल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) के माध्यम से लोगों, संगठनों और वस्तुओं से डिजिटल हाइपर कनेक्टिविटी की दिशा में बदलाव के लिए करते हैं। भारत में हमें विद्युत वाहन (ईवी) और ईवी रोडमैप को सपोर्ट करने वाले कंपोनेंट्स सेगमेंट में क्लाउड अपनाने की भारी संभावना दिखाई देती है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending