मनोरंजन
डांसर होने का फायदा ‘खतरों के खिलाड़ी’ में मिला : सलमान
मुंबई | टेलीविजन रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉकबस्टर रिटर्न्स’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शामिल हुए सलमान यूसुफ खान का कहना है कि उनके डांसर होने का फायदा शो में खतरनाक स्टंट करने और बेहतर प्रदर्शन करने में मिला।
सलमान चूंकि शो के बीच में वाइल्ड कार्ड के जरिए आए थे, इसलिए दूसरे प्रतिभागियों के लिए वह एक चुनौती थे और उन्हें अपने प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान देना था। सलमान ने बताया, “मुझे न तो ज्यादा आगे बढ़कर और न ज्यादा पीछे हटकर प्रदर्शन करना था। मुझे शांत रहना था और बराबर की टक्कर देनी थी। मैं बाकी प्रतिभागियों के लिए एक चुनौती था। मेरे डांसर होने का अनुभव खतरनाक स्टंट करने में काफी मददगार रहा।” सलमान को इस शो में शामिल होने के लिए मनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। उन्होंने कहा, “मुझे इसके लिए एक से ज्यादा बार कहने की जरूरत नहीं पड़ी, मैं पहली ही बार में सीधे इसमें कूद पड़ा था।”
इस बीच, सलमान बड़े पर्दे पर कदम रखने की तैयारी में व्यस्त हैं। वह फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर रोमियो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी2’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं, जो रेमो की पहली फिल्म ‘एबीसीडी : एनीबॉडी कैन डांस’ का सीक्वल है। सलमान को हालांकि छोटे पर्दे को अलविदा कहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उनकी फिल्म में काफी वक्त लग रहा था, जिस वजह से उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने का निर्णय लिया।
सलमान ने कहा, “पहली बात तो यह कि दूसरे प्रतिभागियों की तरह मैं सामान्य तरीके से शो में शामिल नहीं हुआ, मेरा जाना आकस्मिक था। मुझे वहां किसी भी प्रतिभागी से बेहतर प्रदर्शन करना था। यह बात कहना आसान है, करना नहीं। मुझे पहले से पता नहीं था कि शो के प्रतिभागी कौन कौन हैं, लेकिन जब मैं उनमें शामिल हुआ तो मुझे सब अच्छे लगे।” ‘खतरों के खिलाड़ी’ का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार