मुख्य समाचार
‘डायल 100’ को माया ने बताया ड्रामेबाजी, बीजेपी ने करार दिया मजाक
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ‘उप्र-100’ जैसी चाहे जितनी हाई-फाई ड्रामेबाजी कर डालें, यहां के हालात सुधरने वाले नहीं हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी उप्र-100 योजना को सूबे की कानून व्यवस्था के नाम पर 22 करोड़ जनता के साथ मजाक करार दिया है। उनका कहना है कि यूपी-100 अखिलेश सरकार के चुनावी बेला में एक धोखा है।
मायावती ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा पुलिस की हाई-फाई ‘उप्र-100’ व्यवस्था के संबंध में जो दिखावा व ड्रामेबाजी चल रही है, उससे प्रदेश की ध्वस्त व दयनीय कानून-व्यवस्था की स्थिति कतई सुधरने वाली नहीं है, बल्कि इसकी भी इस सपा सरकार में वही दुर्गति होने वाली है जो अपराध-नियंत्रण के उद्देश्य से पहले कैमरे लगाए जाने की महत्वाकांक्षी व्यवस्था की हुई है।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे सपा सरकार बनी है, तबसे यहां पूरे प्रदेश में हर स्तर पर कानून का राज नहीं है, बल्कि इसके स्थान पर गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक, भ्रष्ट्र व सांप्रदायिक तत्वों का ही जंगलराज चल रहा है। साथ ही सपा परिवार में मचे घमासान की वजह से प्रदेश की कानून-व्यवस्था और भी ज्यादा दयनीय हालत में पहुंच गई है।
माया ने कहा कि वर्तमान सपा सरकार का मुखिया अब अपनी सरकार के बचे हुए चंद दिनों में कितनी भी हाई-फाई ‘उप्र-100’ जैसी व्यवस्था बनाने का दिखावा व ड्रामाबाजी कर ले, तो भी इससे यहां के हालात सुधरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए तमाम आपराधिक व अराजक एवं सांप्रदायिक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसने की मजबूत इच्छाशक्ति व ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है, जो वर्तमान सपा सरकार के पास कभी भी नहीं रही है।
मायावती ने कहा कि प्रदेश के सर्वसमाज के साथ-साथ खासकर मुस्लिम समाज के लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है कि उनका हित सपा में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है तथा अब दो स्पष्ट खेमों में बंटी सपा को वोट देने का मतलब है। भाजपा को मजबूत करना व उसे जिताना है, जो देश व प्रदेश हित में कतई नहीं है। मायावती ने कहा कि सपा सरकार को अब अपनी सरकार के अंतिम दिनों में ऐसा फैसला व घोषणा एवं शिलान्यास आदि नहीं करना चाहिए, जिनका लाभ लोगों को वह समय पर न दे पाएं। बसपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंत्रिपरिषद द्वारा शुक्रवार को लिए गए कई फैसलों पर भी अपनी आपत्ति जताई।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा