Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डालमिया बीसीसीआई अध्यक्ष, ठाकुर बने सचिव, राजीव शुक्ला हारे

Published

on

jagmohan-dalmia-bcci-chief

Loading

चेन्नई। दिग्गज क्रिकेट प्रशासक जगमोहन डालमिया की 10 साल बाद एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद पर वापसी हुई है। वह सोमवार को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई के अध्यक्ष चुन लिए गए। डालमिया के अलावा, हरियाणा क्रिकेट संघ के प्रमुख अनिरुद्ध चौधरी बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुराग ठाकुर सचिव के रूप में चुने गए हैं। एजीएम में सबसे बड़ा झटका कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला को लगा जब उन्हें अनिरुद्ध चौधरी से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अमिताभ चौधरी संयुक्त सचिव पद का चुनाव जीते।

डालमिया का चयन यहां आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में हुआ। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष डालमिया 2004 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटे थे। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का गुट आमने-सामने था। माना जा रहा है कि 74 वर्षीय डालमिया को दोनों गुटों का समर्थन प्राप्त है।

वहीं पवार गुट के अनुराग ने सचिव पद का चुनाव एक मत के अंतर से जीता। वह बड़ौदा के संजय पटेल के खिलाफ खड़े थे जिन्हें श्रीनिवासन का करीबी माना जाता है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार इस बार चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करने की बारी पूर्व क्षेत्र संघो की थी। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए कथित स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले की सुनवाई करते हुए श्रीनिवासन को बीसीसीआई के चुनाव से दूर रहने को कहा था। श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) से नामांकित थे।

सर्वोच्च न्यायालय में फिलहाल आईपीएल से जुड़े मामले की सुनवाई जारी है और न्यायालय ने श्रीनिवासन पर ‘हितों के टकराव’ का हवाला देते हुए चुनाव से दूर रहने को कहा था। श्रीनिवासन बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के भी मालिक रहे जिसकी न्यायालय ने आलोचना की। पूर्व आईसीसी प्रमुख और 2005 से 2008 के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे शरद पवार की भी नजरें अध्यक्ष पर थीं लेकिन पूर्व क्षेत्र से उन्हें कोई भी प्रस्तावक या अनुमोदक नहीं मिला। इस कारण वह नामांकन नहीं कर सके थे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending