Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डीडीसीए का खोया सम्मान लौटाना चाहता हूं: रजत शर्मा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का चुनाव लड़ने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के मुख्य संपादक रजत शर्मा का कहना है कि वह डीडीसीए का खोया सम्मान वापस लौटाना चाहते हैं। रजत शर्मा 30 जून को होने वाले डीडीसीए के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वह अध्यक्ष पद के लिए इस चुनाव में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने यहां ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब में डीडीसीए का चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की। रजत शर्मा के अलावा उनकी टीम पैनल से राकेश बंसल (उपाध्यक्ष), विनोद तिहरा (सचिव), ओम प्रकाश शर्मा (कोषाध्यक्ष) और राजन मनचंदा (संयुक्त सचिव) पद के उम्मीदवार हैं।

रजत शर्मा ने नामांकन भरने के बाद कहा, इस ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब से मैंने डीडीसीए का चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की है क्योंकि यह वह जगह है जहां से मेरी काफी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। मैं क्रिकेटर तो नहीं बन सका लेकिन क्रिकेट मेरा पैशन रहा है। मैंने 25 साल के पत्रकारिता में बहुत मान-सम्मान हासिल किया और अब मैं क्रिकेट और डीडीसीए के माध्यम से वापस समाज को कुछ देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि डीडीसीए द्वारा विश्व स्तरीय खिलाड़ी देश को देने की प्रक्रिया जारी रहे। हमारे युवा क्रिकेटरों को सभी जरूरी सुविधाएं और अच्छी कोचिंग मिले, निष्पक्ष तरीकों से उनका चुनाव किया जाए।

रजत शर्मा ने कहा, मैंने बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए समयबद्ध योजना तैयार कर ली है। खिलाड़ियों, सदस्यों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलना चाहिए। जब भी वे फिरोजशाह कोटला आएं। कुल लोगों ने अपने निजी फायदे के लिए डीडीसीए को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन मैं डीडीसीए की कमान संभालने के बाद इसे इसका खोया हुआ सम्मान वापस करूंगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending