Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डेनियल विटोरी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

Published

on

daniel-vettori-retire

Loading

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। विटोरी ने कहा कि रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी विश्व कप-2015 का फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच रहा। विटोरी का फैसला हालांकि बहुत चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा और इसकी संभावना पहले से व्यक्त की जा रही थी।

न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को ऑकलैंड पहुंची। ऑकलैंड हवाई अड्डे पर ही 36 वर्षीय विटोरी ने अपने संन्यास की घोषणा की। विटोरी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप फाइनल मेरा आखिरी मैच रहा। अपने करियर को खत्म करने का यह अच्छा अवसर है। अगर हम जीत हासिल करते तो और अच्छा होता लेकिन इसके बावजूद पिछले छह हफ्ते के प्रदर्शन से हम खुश हैं। न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

विटोरी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों ही प्रारूपों में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विटोरी ने करियर में 113 टेस्ट खेले और 362 विकेट हासिल किए। साथ ही 4531 रन भी उनके खाते में शामिल हैं। कपिल देव और इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद विटोरी तीसरे ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं जिनके नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट और 4000 से ज्यादा रन हैं।

विटोरी का यह जलवा एकदिवसीय प्रारूप में भी कायम रहा और उन्होंने 295 मैचों में 305 विकेट चटकाए। वह पांच विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम के सदस्य रहे। इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप-1999 में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला, लेकिन इसके बाद 2003 से 2015 तक के विश्व कप में उन्होंने 32 मैच खेले और 36 विकेट हासिल किए। इसमें 15 विकेट उन्होंने इसी विश्व कप में चटकाए।

विटोरी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में फरवरी-1997 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और कीवी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके एक महीने बाद ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने एकदिवसीय करियर का भी आगाज किया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending