खेल-कूद
डेविस कप टीम से बाहर हुए बोपन्ना, भूपति को कमान
नई दिल्ली। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने गुरुवार को देश के शीर्ष वरीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी है। डेविस कप का यह मुकाबला तीन से पांच फरवरी के बीच खेला जाएगा जो भारतीय टीम के गैर-प्रतिस्पर्धी कप्तान आनंद अमृतराज का राष्ट्रीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट भी होगा।
बोपन्ना की गैर-मौजूदगी में स्पेन के खिलाफ हुए मुकाबले में राफेल नडाल और मार्क लोपेज की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने वाले लिएंडर पेस और साकेत मायनेनी पुरुष युगल मैच में एक बार फिर साथ दिखेंगे।
एआईटीए की चयनसमिति ने युकि भांबरी को टीम में दोबारा जगह दी है। वह सुमीत नागल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए हैं। रामकुमार रामनाथन ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। टीम में पांचवें खिलाड़ी प्रजनेस गुन्नेस्वरन हैं। आदिल कल्याणपुर और नितिन कुमार सिन्हा को स्टैंड ब्वॉय रखा गया है।
राष्ट्रीय चयनकर्ता एस. पी. मिश्रा ने कहा, रोहन को टीम में शामिल करने का मतलब था कि हम जो तीसरे एकल खिलाड़ी की जगह टीम में चाहते थे वह समाप्त हो जाती। लिएंडर और साकेत स्पेन के खिलाफ बेहतरीन खेले थे और इसी कारण उनका चयन हुआ है। वहीं, जब भी लिएंडर और बोपन्ना एक साथ खेले हैं उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उदाहरण के तौर पर आप चेक गणराज्य के साथ हुए मुकाबले को देख सकते हैं।
उन्होंने कहा, रोहन कोर्ट पर बाईं ओर खेलने वाले खिलाड़ी हैं जो उनके खिलाफ गया। साकेत भी बाईं ओर अच्छा खेलते हैं जबकि लिएंडर का मजबूत एरिया कोर्ट का दाहिना हिस्सा है। अगर हम रोहन और साकेत को टीम में रखते तो दो एक ही ओर खेलने वाले खिलाड़ी हो जाते। एक जोड़ी के तौर पर रोहन और साकेत ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
एआईटीए ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद अमृराज को भी हटाने का फैसला किया है। संघ का यह फैसला अमृतराज के कार्यकाल के दौरान अनुशासनहीनता की रिपोर्ट मिलने के बाद आया है। उनकी जगह महेश भूपति को कप्तान बनाया गया है।
चयनकर्ताओं ने फेड कप एशिया/ओसीनिया ग्रुप-1 में काजाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए संभावित टीम का ऐलान किया है।
इस टीम में सानिया मिर्जा, अकिता रैना, स्नेहा देवी रेड्डी, करमन कौर थांडी, रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबारे को जगह मिली है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री