लाइफ स्टाइल
डॉक्टर से लेनी है एडवाइज, ‘वीहेल्थ बाई एटना’ एप का करें इस्तेमाल
नई दिल्ली। अग्रणी स्वास्थ्व सेवा प्रदाता ‘एटना इंटरनेशनल’ ने भारत में अपनी स्वास्थ्य सेवा ‘वीहेल्थ बाई एटना’ लांच कर दी। एटना इस सेवा के तहत मरीजों को मोबाइल एप के जरिए डॉक्टरों से एडवाइज लेने की सुविधा देगी। इसमें वीडियो कॉल या टेलीफोन कॉल के जरिए चिकित्सक के साथ बातचीत की जा सकती है। कंपनी ने वर्ष 2020 तक 40 लाख लोगों तक अपनी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।
भारत में एटना इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘इंडियन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन’ (आईएचओ) ने 300 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 2020 तक 40 लाख सदस्यों से जुडऩे का लक्ष्य रखा है।
‘वीहेल्थ बाई एटना’ एप का इस्तेमाल कर मरीजों को बार-बार अस्पताल जाने की समस्या से निजात मिलेगी और इस एप में उनके सारे स्वास्थ्य दस्तावेज भी सुरक्षित रखे जा सकेंगे।
भारत में ‘वीहेल्थ बाई एटना’ चार सदस्यों वाले परिवार के लिए 2400 रुपये के सालाना खर्च पर उपलब्ध होगी।
एटना इंटरनेशनल में पॉपुलेशन हेल्थ के अध्यक्ष स्नेह खेमका ने कहा, “यह सदस्यों को प्राथमिक देखभाल से संबंधित असीमित परामर्श में सक्षम बनाएगी, जिसमें गंभीर स्थिति से निपटने, मामूली रोगों के उपचार, वैकल्पिक उपचार विकल्पों पर सलाह, जांच रिपोर्टों का अर्थ जानने और स्वस्थ रहने के लिए मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। डायग्नोस्टिक टेस्ट सदस्य के घर पर ही किए जा सकेंगे और इसकी रिपोर्ट भी उनके घर पहुंचाई जा सकेगी।”
इंडियन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और एटना इंडिया के प्रबंध निदेशक मानसीज मिश्रा ने कहा, “हमारे चिकित्सक प्रशिक्षित हैं और स्विस टेली-मेडिसिन मानकों के तहत मान्यता प्राप्त हैं। वे 15 वर्षो से टेली-मेडिसिन में स्विस बाजार दिग्गज मेडगेट ए. जी. द्वारा तैयार विशेष क्लीनिकल प्रोटोकॉल पर अमल करते हैं। भारत को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ये प्रोटोकॉल चिकित्सकों को प्रमाण-आधारित जांच एवं देखभाल सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं।”
लाइफ स्टाइल
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।
आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।
मेकअप उतारकर सोएं
आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।
रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें
चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।
चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं
कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद15 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद