Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्मारक सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 28 से लखनऊ में

Published

on

Loading

 

लखनऊ। भारतीय बैडमिंटन को नई दिशा देने वाले तथा देश को ओलंपिक में दो पदक सहित कई सुपर सीरीज विजेता प्लेयर्स के लिए माहौल बनाने वाले स्व.डा.अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में डा.अखिलेश दास गुप्ता स्मारक यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 28 से 30 सितम्बर को होगा।
भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपने समय के ख्याति प्राप्त इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी डा.अखिलेश दास गुप्ता का आकस्मिक निधन गत 12 अप्रैल को हो गया था। उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन  विराज सागर दास ने यह निर्णय लिया कि उनकी याद में लखनऊ में सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन प्रति वर्ष लखनऊ में आयोजित किया जाये तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने  के लिए इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि पांच लाख रुपये रखी जाये।
इससे प्रदेश में खिलाडिय़ों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा प्रदेश से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे, जो आने वाले समय में प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे।
इस संबंध में बुधवार आयोजित एक प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव अरूण कक्कड़ (सचिव, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) तथा यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह ने बताया कि यह चैंपियनशिप आगामी 28 से 30 सितम्बर तक योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अब तक की सर्वाधिक इनामी राशि वाली चैंपियनषिप है तथा इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से लगभग 300 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है।

इस टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला सिंगल्स, महिला डबल्स व मिक्स डबल्स के मुकाबले आयोजित होंगे जिसमें पहली बार स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स की स्पर्धांए भी होंगी। इसमें पुरुष सिंगल्स में 134 प्लेयर्स, पुरुष डबल्स में 53 जोड़ी, महिला सिंगल्स में 45 प्लेयर्स, महिला डबल्स में 18 जोड़ी तथा पहली बार खेली जा रही मिक्स डबल्स में भी 17 जोडियां भाग लेगीं। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन 30 सितम्बर को यूपी बैडमिंटन संघ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों की एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को प्रतियोगिता के फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

इस चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स में यूपीबीए के अभियांश सिंह को तथा महिला सिंगल्स में बस्ती की तनीषा सिंह को सर्वोच्च वरीयता दी गयी है।
डबल्स मुकाबलों में पुरुष डबल्स में यूपीबीए के ब्रिजेश यादव व कपिल चौधरी, महिला डबल्स में यूपीबीए की समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा एवं मिक्स डबल्स में तुषार शर्मा व तपस्विनी सामन्तराय (मेरठ/यूपीबीए) को सर्वोच्च वरीयता दी गयी है।

इस दौरान यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सुधर्मा सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप के मुख्य निर्णायक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अम्पायर देवेन्द्र कौशल होंगे।
चैैंपियनषिप के पहले दिन सुबह 9:30 बजे से मैच आरम्भ होंगे। चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन 28 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के कर कमलों द्वारा शाम 6 बजे किया जायेगा।
चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबलों व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 30 सितम्बर को शाम 4 बजे होगा।
चैंपियनशिप में कुल पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वितरित की जायेगी। पुरुष सिंगल्स व महिला सिंगल्स के विजेता को 30,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा जबकि डबल्स में पुरुष व महिला विजेता जोड़ी को 40,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार राशि निम्नानुसार है:-

पुरस्कार राशि:-
पुरुष सिंगल्स: विजेता (30,000), उपविजेता (20,000)
महिला सिंगल्स: विजेता (30,000), उपविजेता (20,000)
पुरुष डबल्स: विजेता (40,000), उपविजेता (30,000)
महिला डबल्स: विजेता (40,000), उपविजेता (30,000)
मिक्स डबल्स: विजेता (20,000), उपविजेता (10,000)

 

इस चैंपियनशिप के दौरान यूपी की सीनियर पुरुष एवं महिला टीम भी चयनित की जाएगी। यूपी की सीनियर टीम आगामी दो नवम्बर से 8 नवम्बर तक नागपुर में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेगी। चूंकि यूपी की सीनियर टीम इस वर्ष पूर्वी क्षेत्र अन्तर्राज्यीय टीम स्पर्धा की विजेता टीम है तो वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप के टीम व ओपन दोनों स्पर्धाओं में भाग लेगी। गत वर्ष यूपी की सीनियर टीम ने पटना में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों की ठहरने व खाने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा बीबीडी यूनिवर्सिटी के छात्रावास में की गई है। चैंपियनशिप में योनेक्स एएस-2 शटल का प्रयोग किया जायेगा।

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात

Published

on

Loading

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।

Continue Reading

Trending