नेशनल
डॉ. बीरबल झा ‘लीविंग लेजेंड्स ऑफ मिथिला’ में शुमार
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटिश लिंग्वा संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. बीरबल झा को ‘लीविंग लेजेंड्स ऑफ मिथिला’ की सूची में शामिल किया गया है। ‘द लीविंग लेजेंड्स ऑफ मिथिला’ नामक पुस्तक में मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों में सफल 25 शख्सियतों और उनके संघर्ष के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया गया है। इस पुस्तक में शामिल 25 दिग्गजों में जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ़ जगन्नाथ मिश्र, न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, पद्मभूषण डॉ. विंदेश्वर पाठक, पद्मश्री शारदा सिन्हा और फिल्म अभिनेता नरेंद्र झा जैसे नाम शामिल हैं।
लेखक विवेकानंद झा ने अपनी इस पुस्तक में न सिर्फ सभी प्रसिद्ध लोगों के नाम को सम्मिलित किया है, बल्कि समुदाय और राष्ट्र के लिए उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इन्हें समाज के लिए आदर्श बताया है।
उन्होंने बताया, इस पुस्तक के जरिए मैंने मिथिला और मिथिलावासियों की महिमा को विश्व समुदाय के साथ साझा करने का प्रयास किया है, ताकि देश और दुनिया को पता चल सके कि भारत के बिहार राज्य के एक हिस्से की संस्कृति विद्वता और विरासत पारंपरिक रूप से कितनी समृद्ध है।
लेखक ने किताब में डॉ़ बीरबल झा को यंगेस्ट लीविंग लेजेंड ऑफ मिथिला बताते हुए लिखा है कि डॉ़ बीरबल ने अपनी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए विश्वास और ढ़ संकल्प के साथ शिक्षा और उद्यमशीलता के जरिए हरसंभव कोशिश की और अपनी मेहनत से आज वह न केवल चर्चित हुए, बल्कि कई युवाओं के प्रेरणस्रोत बने हैं।
डॉ. झा को न सिर्फ अमेरिका आधारित विश्व भाषाविद् और विश्वकोष विकीपीडिया के लेखकों की सूची में शामिल किया गया है, बल्कि उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित भी किया गया है।
हाल ही में ‘ग्रेट पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया’ पुरस्कार से सम्मानित डॉ़ झा को इससे पहले स्टार ऑफ एशिया, पर्सन ऑफ द इयर, पाग पुरुष, कीर्ति पुरुष जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
‘लीविंग लेजेंड्स ऑफ मिथिला’ के लेखक विवेकानंद झा वर्तमान में इनोवेटिव सल्यूशंस प्रा़ लि़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं।
नेशनल
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।
कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।
बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक