Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ड्यूमिनी के नाम विश्व कप में द. अफ्रीका के लिए पहली हैट्रिक

Published

on

सिडनी,दक्षिण-अफ्रीका,ज्यां-पॉल-ड्यूमिनी,श्रीलंका,आईसीसी-विश्व-कप-2015,एंजेलो-मैथ्यूज,थिरांडू-कौशल,हैट्रिक

Loading

सिडनी | दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने श्रीलंका के साथ सिडनी क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में हैट्रिक पूरी की। यह विश्व कप के इस संस्करण की दूसरी और कुल नौवीं हैट्रिक है। ड्यूमिनी ने श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (19), नुवान कुलासेकरा (1) और थिरांडू कौशल (0) के रूप में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। वह विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले द. अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।

डयूमिनी ने श्रीलंकाई पारी का 33वां ओवर फेंकते हुे अंतिम गेंद पर मैथ्यूज को फॉफ दू प्लेसिस के हाथों कैच कराया और फिर 35वें ओवर की पहली गेंद पर कुलासेकरा को क्विंटन दे कॉक के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर ड्यूमिनी ने कौशल को चलता कर शानदार सफलता हासिल की। ड्यूमिनी एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक पूरी करने वाले दूसरे द. अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले चार्ल्स लैंगवेल्ट ने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाोडस में हैट्रिक पूरी की थी। वैसे उनकी हैट्रिक एकदिवसीय क्रिकेट की 38वें नम्बर की हैट्रिक है। वह 2015 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने सबसे अधिक तीन हैट्रिक लिए हैं।

इस साल विश्व कप में ड्यूमिनी के अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट फिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वैसे 2011 विश्व कप में भी दो हैट्रिक थे। एक मलिंगा के नाम था तो दूसरा वेस्टइंडीज के केमर रोच ने लिया था। विश्व कप में भारत की ओर से एक बार हैट्रिक पूरी की गई है। 1987 विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में लगातार गेंदों पर तीन विकेट लिए थे।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending