नेशनल
तिहाड़ की सुरक्षा में लगी सेंध, कैदी हुआ फरार, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार को तिहाड़ केंद्रीय कारागार से दो कैदियों के फरार होने की घटना में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना के संबंध में जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इधर, जेल प्रशासन ने भी विचाराधीन कैदी फैजान (19) और जावेद ऊर्फ रिंकू (18) के 27 जून को तिहाड़ की जेल संख्या सात से फरार होने की घटना में आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
उपराज्यपाल ने जिलाधिकारी अंकुर गर्ग को जेल तोड़ने, सुरंग बनाने तथा कैदियों के भागने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि तिहाड़ जेल के उप महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद (डीआईजी) ने कहा कि कैदियों ने न तो कोई दीवार तोड़ी और न ही कोई सुरंग बनाया। प्रसाद ने कहा कि दोनों आरोपी दीवार फांद कर फरार हो गए, इसके लिए उन्होंने यहां सड़क बनाने के दौरान लोक निर्माण विभाग (पीड्ब्ल्यूडी) के कामगारों द्वारा जमा किए गए कचड़े का सहारा लिया।
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दो कैदी जेल संख्या सात में वार्ड संख्या चार के ब्लॉक संख्या एक स्थित बैरक संख्या पांच से 27 जून को फरार हो गए। प्रसाद ने कहा, “वे दोनों जेल संख्या आठ में गए। ऐसा लगता है कि दोनों मलबे के सहारे जेल संख्या आठ की दीवार पर चढ़े। एक कैदी दूसरे के कंधे पर चढ़कर दीवार के ऊपरी स्तर तक पहुंचा और फिर उसने नीचे मौजूद कैदी को तौलिए की मदद से ऊपर खींच लिया।”
तिहाड़ के डीआईजी ने बताया कि दीवार से फांदने के बाद दोनों जेल नंबर सात के पास नहर में कूद गए। जावेद तैर कर फरार हो गया, जबकि फैजान को नहर के पास पकड़ लिया गया। प्रसाद ने बताया कि दोनों 27 जून की सुबह हाजिरी के वक्त मौजूद थे, लेकिन शाम के वक्त लापता थे। उन्होंने कहा, “उनके गायब होने पर अलार्म बजाया गया। सभी वार्ड और बैरक की जांच की गई। इस बीच, हमारी टीम ने फैजान को पकड़ लिया, जब वह नहर पार करने की कोशिश कर रहा था।”
प्रसाद ने बताया कि दोनों पर लूटपाट, चोरी, डकैती तथा अन्य मामलों में सुनवाई चल रही है। उन्होंने बताया, “वे उन 21 मुसलमान युवकों में थे, जिन्होंने बैरक संख्या पांच में विशेष ‘रोजा’ वार्ड में रखा गया है, ताकि वे रमजान के दौरान नमाज अदा कर सकें।” डीआईजी ने कहा कि जेल प्रशासन ने जेल संख्या-तीन के अधीक्षक एम.के.द्विवेदी की निगरानी में आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
जांच में यह जानने की कोशिश की जाएगी कि किस वजह और परिस्थिति के कारण दोनों कैदी फरार हो गए। इसमें दिल्ली के कारावासों में सुरक्षा की समग्र समीक्षा की जाएगी, घटना को लेकर जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा जेल प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के उपाय सुझाए जाएंगे। प्रसाद ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के देवली के फैजान को 24 जून को तथा मदनपुर खदार के जावेद को दो जून को जेल में बंद किया गया था। उन्होंने बताया, “फैजान नवंबर 2014 में पहली बार चोरी के मामले में यहां लाया गया था, लेकिन पिछले दिसंबर में उसे जमानत मिल गई थी। जावेद को पहले भी दो से अधिक बार यहां लाया जा चुका है।”
नेशनल
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में FIR दर्ज, फेक न्यूज फैलाने का है आरोप
बेंगलुरु। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है। तेजस्वी पर एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।
कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज
इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा