प्रादेशिक
तीन बजे तक 54.23 फीसदी मतदान, पार्टियों ने किए जीत के दावे
उप्र में दूसरे चरण का मतदान जारी
लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। 11 जिलों की 67 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) को जहां इस क्षेत्र में अपने 2012 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता सपा को सबक सिखाएगी।
पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को 67 सीटों में से 34 पर जीत मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 17 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। सपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधान परिषद के सदस्य सुनील यादव ‘साजन’ ने कहा कि पार्टी इस बार 34 से अधिक सीटें जीतेगी।
अखिलेश सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के सवाल पर उन्होंने कहा, “पिछले पांच वर्षो में अखिलेश जी ने बहुत काम किए हैं। वह अपने काम के दम पर विरोधियों को हराने में कामयाब होंगे। इस बार पिछले चुनाव से भी बेहतर परिणाम मिलेगा।”
वहीं, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा, “अखिलेश यादव के खिलाफ जबर्दस्त लहर है। मुसलमान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।”
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “अखिलेश ने जो सपने दिखाए थे, वे कहां गए? मुसलमानों के हित की बात करने वाले इनका इस्तेमाल केवल वोट के लिए ही करते हैं। इसका जवाब मुस्लिम समाज देगा।”
राजभर ने कहा, “सपा के संरक्षक मुलायम सिंह खुद ही कह चुके हैं कि अखिलेश ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया है। मुलायम खुद ही पांच वर्षो तक अखिलेश के मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाते रहे। जनता को इस बात का भी अंदाजा है कि सपा की सरकार बनने के बाद केवल वर्ग विशेष के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। मायावती की सरकार में ऐसा कभी नहीं होता।”
इस क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में लगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस, जो इस बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, मुश्किल से चार सीटें जीतने में कामयाब हुई थी।
भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने स्वीकार किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। हालांकि उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा, “पार्टी पिछले बार से काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने जनता के लिए बहुत काम किए हैं। इन कामों को गिनाने की आवश्यकता नहीं है।”
उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव कहते हैं कि काम बोलता है। लेकिन सच्चाई यह है कि उप्र में अपराध बोल रहा है। उनकी पत्नी कन्नौज से सांसद हैं, लेकिन यहां भी उद्योगों का विकास नहीं हो पाया। वर्ग विशेष को लेकर उनकी योजनाएं भी जनता के दिमाग में हैं।”
पिछले विधानसभा चुनाव में इत्तेहादुल-ए-मिल्लत काउंसिल और पीस पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।
दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहे हैं, उनमें से 40 मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं। 721 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बिजनौर, सहारनपुर और बदायूं मुख्य सीटें हैं।
IANS News
लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.
किस तरह के बहाना करती थी महिला
* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो
किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇
* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन