नेशनल
तीस्ता मुद्दे को जल्द सुलझाने का दृढ़ विश्वास : मोदी
नई दिल्ली | प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दृढ़ विश्वास जताया कि बांग्लादेश के साथ तीस्ता नदी जल बंटवारा मुद्दा जल्द से जल्द सुलझेगा और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ ढाका की जीरो टॉलरेंस की नीति को ‘प्रेरणा’ करार दिया। राष्ट्रीय राजधानी में द्विपक्षीय वार्ता के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा, “हमारी साझा सीमाओं के साथ-साथ हमारी नदियां भी साझा हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वे हमारे लोगों को सहारा और आजीविका प्रदान करते हैं। और जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींच है, वह है तीस्ता नदी।” मोदी ने कहा, “यह भारत, बांग्लादेश तथा भारत-बांग्लादेश संबंधों के लिए आवश्यक है।” उन्होंने कहा, “मैं आपको तथा बांग्लादेश के लोगों को हमारी प्रतिबद्धता तथा निरंतर प्रयासों के प्रति आश्वास्त करता हूं।
मुझे इस बात में दृढ़ विश्वास है कि केवल मेरी सरकार तथा आपकी शेख हसीना की सरकार तीस्ता नदी के जल बंटवारे का जल्द से जल्द समाधान ढूंढ सकेगी।” प्रधानमंत्री ने कट्टरवाद तथा धार्मिक अतिवाद पर लगाम लगाने के बांग्लादेश के प्रयासों पर प्रशंसा जताते हुए कहा, “उनका प्रसार न केवल भारत तथा बांग्लादेश, बल्कि समस्त क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ शेख हसीना के दृढ़ संकल्प के हम बेहद मुरीद है।” इस संबंध में उन्होंने बांग्लादेश को रक्षा संबंधी खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश के प्राथमिकी वाले क्षेत्रों की परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 4.5 अरब डॉलर की मदद की भी घोषणा की। भारत तथा बांग्लादेश ने शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा सहयोग तथा असैन्य परमाणु सहयोग सहित 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दोनों देशों के विकास साझेदारी के लिए ऊर्जा सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए मोदी ने कहा, “आज, भारत द्वारा बांग्लादेश को पहले से आपूर्ति की जा रही 600 मेगावाट बिजली में हमने अतिरिक्त 60 मेगावाट बढ़ा दी है। मौजूदा अंतर-संपर्क के लिए 500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए हम पहले से ही कटिबद्ध हैं।” मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष असम के नुमालीगढ़ से बांग्लादेश के पार्बतीपुर तक डीजल ऑयल पाइपलाइन के वित्तपोषण के लिए सहमत हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की कंपनियां बांग्लादेश को हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति के लिए दीर्घावधि के समझौते करेंगी। कोलकाता तथा बांग्लादेश के खुलना तक रेल तथा बस सेवाओं की संयुक्त तौर पर शुरुआत करने तथा दोनों देशों के बीच बंद पड़े राधिकापुर-बिराल रेल संपर्क को बहाल करने के बाद मोदी ने भूटान-बांग्लादेश-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर व्हीकल्स समझौते के जल्द से जल्द क्रियान्वयन की उम्मीद जताई और कहा, “यह उप-क्षेत्रीय एकीकरण में एक नए युग का सूत्रपात करेगा।”
भारत के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के व्यापार व उद्योग को द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों को व्यापक करने की दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कहा, “नए सीमा हाट खोलने की हमारी व्यवस्था के कारण व्यापार से सीमांत समुदाय सशक्त होंगे और यह उनकी आजीविका में योगदान करेगा।” बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की हिंदी में अनूदित आत्मकथा ‘अनफिनिश्ड मेमोयर्स’ का शेख हसीन के साथ संयुक्त तौर पर विमोचन करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर मुजीबुर्रहमान के जीवन तथा कार्यो पर एक फिल्म तथा 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध पर एक वृत्तचित्र का निर्माण करेंगे।
वहीं, शेख हसीना ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में भारत के योगदानों के प्रति आभार जताया। उन्होंने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके आगे बढ़ने की क्षमता तथा नए विचार न सिर्फ भारत को आगे ले जाएगा, बल्कि हमारे द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे। उन्होंने कहा, “दक्षिण एशिया के लोगों को हमारे दोस्ताना संबंधों का लाभ मिलेगा।
विकास के लिए उप-क्षेत्रीय सहयोग बहुत-बहुत जरूरी है।” दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को अपनी मजबूती बताते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश गुवाहाटी में एक कूटनीतिक मिशन को दोबारा खोलने के बाद अगरतला में अपने वीजा कार्यालय को आधुनिक करेगा। उन्होंने इस बात को दोहराया कि भारत के साथ सीमा पर शांति होगी और यह अपराध मुक्त होगा।
अपने पिता शेख मुजीबुर्रहमान के नाम पर नई दिल्ली में एक सड़क का नाम रखे जाने की उन्होंने प्रशंसा की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चार दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचीं। साल 2010 में उनके भारत दौरे के बाद सात वर्षो के दौरान भारत का यह उनका पहला द्विपक्षीय दौरा है।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह