मनोरंजन
‘तुम बिन 2’ के सारे गाने पसंद हैं : अंकित तिवारी
नई दिल्ली | इन दिनों फिल्म ‘तुम बिन 2’ का गीत और संगीत लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके गानों ने लोगों की काफी तारीफ हासिल की। इस फिल्म के संगीतकार मशहूर गायक व संगीत निर्देशक अंकित तिवारी हैं और उनका कहना है कि उन्हें इस फिल्म के सारे गाने पसंद हैं।
अंकित इससे पहले फिल्म ‘आशिकी-2’ के ‘सुन रहा है’ और ‘एक था विलेन’ के ‘गलियां’ गीत से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं।
अपनी मदहोश आवाज के लिए प्रसिद्ध अंकित तिवारी ने फिल्म ‘तुम बिन 2’ के गानों को संगीतबद्ध किया है, और यही नहीं इस फिल्म के गाने ‘तुम बिन’ में उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरकर लोगों को एक बार फिर मदहोश कर दिया है।
अंकित ने बातचीत में कहा कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है, और इसके सभी गानें उन्हें बहुत पसंद हैं।
18 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘तुम बिन 2’ 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल है। फिल्म ‘तुम बिन 2’ में अभिनेत्री नेहा शर्मा अभिनेता आशिम गुलाटी और आदित्य सील भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म के गानों से फिल्म कलाकर, संगीतकार, निर्देशक और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
मात्र 14 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने अपने संगीत, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से पहले ही 12 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
अंकित से जब पूछा गया कि लोगों में फिल्म के गीत- संगीत को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही है, आपको इससे क्या उम्मीदें थीं तो उन्होंने कहा, “मुझे इस अल्बम को बनाने में काफी समय लगा है, लेकिन मेरी मेहनत रंग लाई। मुझे उम्मीद थी इस फिल्म का संगीत लोगों को काफी पसंद आएगा।”
आपने अपने करियर में अधिकतर रोमांटिक गीत-संगीत ही दिया है इसका कोई विशेष कारण है या फिर निर्माताओं को आप रोमांटिक फिल्म के लिए अधिक उपयुक्त लगते हैं, इस पर वह कहते हैं, “तुम बिन 2 मेरी पहली एकल रचना है, और इसके गीतों में विभिन्न शैलियों का संगीत है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैंने खुद को रोमांटिक गीत-संगीत तक ही समेटा है। मुझे मेरी पूरी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है और यह मेरे लिए भाग्य की बात है।”
इस फिल्म का पूरा संगीत अंकित ने तैयार किया है और फिल्म के गीतों को अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार और नेहा कक्कड़ सहित कई मशहूर पाश्र्व गायकों ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके गीत ‘तुम बिन’ में अंकित ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
अंकित से जब पूछा गया कि उनका इस फिल्म में सबसे पसंदीदा गीत कौन सा है, तो उन्होंने कहा, “मुझे इस फिल्म का हर गीत पसंद है। यह मेरी अल्बम है और इसलिए मुझे इसका हर ट्रैक अच्छा लगता है। यह गीत से अलग तरह का अनुभव जुड़ा हुआ है। मेरे लिए यह पूरी फिल्म खास है।”
अंकित उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। अंकित की परवरिश संगीत के माहौल में हुई है। अंकित ने अपने शुरुआती दिनों में सोनी टीवी, स्टार प्लस और कलर्स जैसे कई चैनलों के लिए जिंगल्स दिए। ‘दो दूनी चार’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ से शुरू हुआ अंकित का फिल्मी करियर फिल्म ‘आशिकी 2’ के साथ परवान चढ़ा। आशिकी 2 के गीत ‘सुन रहा है’ ने अंकित को काफी प्रसिद्धि दिलाई।
अंकित से जब उनके करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हर किसी को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और मुझे भी करनी पड़ी। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे टी-सीरीज ने मौका दिया। मैंने भी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन इसके बाद भी लगातार आगे बढ़ता रहा हूं। अगर मैं यह कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है।”
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा