प्रादेशिक
तेदेपा विधायक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
हैदराबाद। हैदराबाद की एक निचली अदालत ने तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में तेदेपा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के पक्ष में मत देने के लिए सदन के एक नामित विधायक को रिश्वत देने की कोशिश के मामले में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक ए. रेवंथ रेड्डी को सोमवार को 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर रेवंथ को छह सदस्यीय विधान परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान करने की अनुमति देने के बाद उन्हें चंचलगुडा केंद्रीय कारागार भेज दिया।
रेवंथ के दो सहयोगियों सेबस्तियन हैरी एवं उदय सिम्हा को भी न्यायालय द्वारा न्यायायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया। भ्रष्टाचार-निवारक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार रात रेवंथ को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया था। न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया था गिरफ्तारी के दौरान हाथापाई में रेवंथ को लगी चोटों का पहले उपचार कराएं और जेल भेजने से पहले उन्हें चुनाव में वोट करने की अनुमति दें।
तेलंगाना विधानसभा में विधायक रेवंथ को सिकंदराबाद स्थित विजयपुरी कॉलोनी के एक फ्लैट से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एंग्लो-इंडियन समुदाय से विधानसभा में नामित सदस्य एल्विस स्टीफनसन को 50 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश कर रहे थे। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मत देने के लिए स्टीफन्सन को पांच करोड़ रुपये देने का सौदा हुआ था और 50 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में दी जा रही थी। यह पूरा घटनाक्रम एक छिपे हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था।
एसीबी के महानिदेशक ए. के. खान ने कहा कि दो दिन पूर्व ही एक लिखित शिकायत के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया था। रेवंथ पर भारतीय दंड संहिता के भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधायक रेवंथ रेड्डी ने निर्दोष होने का दावा किया और आरोप लगाया है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे मामले में फंसाया है। रेवंथ की गिरफ्तारी के तुरंत बाद तेदेपा के नेताओं ने पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा से मुलाकात की और कड़ा विरोध जताया। तेदेपा नेताओं ने एसीबी के कार्यालय के बाहर देर रात धरना भी दिया, जहां रेवंथ से पूछताछ की जा रही थी।
रेवंथ की गिरफ्तारी के विरोध में तेदेपा ने उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोडांगल में बंद का आह्वान किया है। तेदेपा कार्यकर्ताओं ने रेवंथ की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रेवंथ को टीआएस सरकार की साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। इस बीच, रेवंथ के वकील ने निचली अदालत में उनकी जमानत याचिका दायर कर दी।
पार्टी के महत्वपूर्ण नेता रेवंथ की गिरफ्तारी तेलंगाना में तेदेपा के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके परिवार के खिलाफ सदन के बाहर और अंदर मोर्चा खोल रखा था। तेदेपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रेवंथ रेड्डी का राजनीतिक और कानूनी दोनों रूप से साथ देने का निर्णय लिया है। उधर, टीआरएस इस घटना को लेकर तेदेपा पर निशाना साध रही है। चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस सांसद के. कविता ने कहा कि यह घटना इस बात का सबूत है कि नायडू और उनकी पार्टी किस तरह की राजनीति कर रही है।
IANS News
समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी – अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। शनिवार 23 नवंबर 2024 को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम से पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है। अखिलेश ने इसके साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की है। आइए जानते हैं अखिलेश ने और क्या कुछ कहा है।
भाजपा किसी की सगी नहीं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा- “धीरे-धीरे सबको ये समझ आ जाएगा कि चाहे नेता हों या अधिकारी, भाजपा सबको पहले लालच या अन्य किसी दबाव या भावनात्मक रूप से झाँसा देकर गलत काम करवाती है फिर जब वो पकड़े जाते हैं, उनका निलंबन होता है, उनपर मुक़दमा होता है, उनकी नौकरी जाती है या उनको जेल होती है या फिर समाज-परिवार अथवा विभाग में बदनामी होती है तो भाजपा उनसे पल्ला झाड़ लेती है। भाजपाई फँसानेवाले लोग हैं, बचानेवाले नहीं। भाजपा किसी की सगी नहीं है।
प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है। अखिलेश ने इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से अपील की है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ