Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेलंगाना : केंद्रीय मंत्रियों ने बारिश प्रभावित जिलों का दौरा किया

Published

on

हैदराबाद,केंद्रीय-मंत्री-ए- वेंकैया-नायडू,एम-कुंदरिया,तेलंगाना,प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी,करीमनगर

Loading

हैदराबाद | केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, एम. कुंदरिया और बंडारु दत्तात्रेय ने पिछले कुछ दिनों के दौरान बेमौसम बारिश से प्रभावित तेलंगाना के कुछ हिस्सों का दौरा किया। तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेकैंया नायडू ने नागलोंडा जिले में बारिश से तबाह हुई फसलों का मुआयना किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। नायडू के साथ दौरे में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एम. कुंदरिया और भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी भी थे। नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला किया है कि प्राकृतिक आपदाओं में फसल का 30 फीसदी नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मंत्रियों ने नागलोंडा जिले के भोंगीर एवं बीबी नगर मंडलों का दौरा किया। नायडू ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार मुसी नदी की सफाई के लिए कदम उठाएगी और उन्हें सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने करीमनगर जिले का दौरा किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से एक लाख एकड़ पर खड़ी फसल बर्बाद हुई है। उन्होंने कहा कि करीमनगर जिले में ही अकेले 20,000 एकड़ भूमि पर खड़ी फसलें बर्बाद हुई हैं। उन्होंने प्रभावित और पीड़ित किसानों को केंद्र सरकार से मदद दिलाने का वादा किया।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending