Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेलंगाना में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या

Published

on

Loading

हैदराबाद| तेलंगाना के नलगोंडा जिले में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी। हमले में दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार आधी रात को हैदराबाद से लगभग 130 किलोमीटर दूर नलगोंडा के सूर्यपेट में हुआ, जब पुलिसकर्मी एक बस स्टेशन पर कुछ बसों की छानबीन कर रहे थे।

पुलिस दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड की जान चली गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड घायल हो गए।

दोनों संदिग्धों ने भागते वक्त एक कार पर भी गोलियां चलाई, जिसमें एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया।

पुलिस ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों हमलावरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रही एक बस से यात्रा कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस बस में तलाशी ले रही थी।

 

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending